21 साल की उम्र में बन गए जज, जानिए खबर
राजस्थान | नाम मयंक प्रताप सिंह उम्र 21वर्ष रहने वाले राजस्थान ने रच दिया है इतिहास | वह सिर्फ 21 साल की उम्र में जज बनने जा रहे हैं | एक टीवी चैनल के खास बातचीत में मयंक ने बताया कि उन्हें आरजेएस परीक्षा की तैयारी में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा | उन्होंने अपनी रुचि से लेकर अच्छा जज बनने के क्राइटेरिया पर बातचीत की मयंक ने कहा कि जाहिर है बहुत खुशी हो रही है | मैंने उम्मीद की थी कि सेलेक्शन हो जाएगा पर इतना अच्छा रिजल्ट आएगा इसकी उम्मीद नहीं थी | मेरे और मेरे परिवार के लिए ये बहुत खुशी की बात है | घर में जब से रिजल्ट आया है खुशी का माहौल है | ये मेरे लिए बहुत कठिन था | मैं अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके फाइनल इयर में था | उसके बाद मैंने तैयारी करनी शुरू की, जिससे मुझे ज्यादा पढ़ाई में ध्यान देना पड़ा | मैंने 11-12 घंटे मन लगाकर पढ़ाई की | पहली बार जब रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन आया था, तब मैं परीक्षा देने के लिए योग्य नहीं था | लेकिन बाद में उन्होंने उम्र कम कर दी और मैं योग्य हो गया | मैं अपने आप को किस्मत वाला समझता हूं | बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं मैंने यह रैंक हासिल की. लक्ष्य ये था कि परीक्षा शुरू होने से पहले मैं अपना सिलेबस खत्म कर सकूं और एग्जाम में अच्छा कर पाऊं | 21 वर्षीय मयंक ने यह भी कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा न्यूनतम आयुसीमा को 23 से घटाकर 21 करना उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ |