22 गांवों का संपर्क टूटा, जानिए खबर
उत्तरकाशी। जनपद में देर रात को हुई बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मोरी ब्लॉक में बरासती नाले के उफान पर आने से मोरी सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे मोरी क्षेत्र के करीब 22 गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया।।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को खोलने की कार्रवाही शुरू कर दी है। देर शाम तक मार्ग सुचारू करने का काम होता रहा। वहीं मोरी बाजार में भारी मात्रा में आए मलबे को साफ कर जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया गया। बता दें कि जिले के गंगा और यमुना घाटी क्षेत्र में मंगलवार रात को जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के अंतर्गत फफराला खड्ड उफान पर आ गया, जिससे मोरी-सांकरी मोटर मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया। वहीं, मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर आ गए। इससे मोरी सांकरी मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग बंद होने के कारण मोरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 22 गांव की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बाधित हो गई। दूसरी ओर बारिश के चलते कई लिंक मार्गों के साथ ही दर्जनों पैदल मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए है, जिससे वहां पर भी आवाजाही बंद हो गई है। मोरी बाजार में बुधवार तड़के सड़क पर भारी मात्रा में मलबा घुस आया था, जिस कारण बाजार में वाहनों की आवाजाही ठप रही। मलबा आने के कारण मोरी बाजार में पैदल आवाजाही तक नहीं हो सकी। कार्यदायी विभाग ने जेसीबी के माध्यम से मलबा साफ कर दोपहर तक बाजार की सड़क को यातायात के लिए खोला। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मोरी क्षेत्र में लभग एक दर्जन मोटर मार्ग बंद हुए हैं, जिनको खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगा दिया है। जल्द ही आवाजाही के लिए सभी मोटर मार्गों को खोल दिया जाएगा।