23 जनवरी को युवा कांग्रेस की क्रांति यात्रा पहुँचेगी दून
देहरादून। भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में 16 दिसंबर 2018 से कन्याकुमारी से प्रारम्भ हुई युवा क्रांति यात्रा 23 जनवरी को दून पहुंचेगी । इस दौरान उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर युवाओं को दो करोड़ नौकरियां हर साल देने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया। कांग्रेस भवन स्थित राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रावत ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केन्द्र में मौजूद जुमलेबाज सरकार जिसने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, जिसने मंहगाई कम करने की बात कही थी, किसानों के हित में फैसला लेने की बात कही थी, विदेशों से कालाधन वापस लाकर प्रति व्यक्ति को 15-15 लाख रूपये देने का वायदा किया था। उन्होने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने राजनीतिक पफायदे के लिए सीबीआई और चुनाव आयोग जैसे सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है। अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचने के लिए रक्षा सौदों की डील दे रही है। भारतीय युवा कांग्रेस इस यात्रा के जरिये ऐसी सरकार का असली चेहरा आम जन को दिखाने का काम कर रही है। उन्होने बताया कि युवा क्रांति यात्रा प्रदेश में 23 जनवरी को हिमाचल से होते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगी | जहां यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीपी श्रीनिवास युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद डोईवाला से होते हुए यह यात्रा हरिद्वार जायेगी। जहां गंगा आरती में शिरकत की जायेगी। पत्रकार वार्ता में सुमित्तर भुल्लर, गुरप्रीत सिंह, इशिता सेढा, जसविंदर पाल सिंह गोगी, संग्राम सिंह पुण्डीर , अभिमन्यू डंगवाल, विकास नेगी, शिवा वर्मा आदि मौजूद रहे।