25 जनवरी मतलब “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” ….
देहरादून | सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग की स्थापना दिवस 25 जनवरी 1950 के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2011 से प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में दिनांक 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड ने बताया कि राजभवन में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में आयोग द्वारा नियत प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी। 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र का वितरण करना एवं बैज लगा कर नये मतदाता के रूप में सम्मानित किया जायेगा। राज्यपाल द्वारा मिलेनियम वोटर(ऐसे युवा मतदाता जिनकी ठीक 01 जनवरी 2018 को आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो) को फोटो पहचान वितरण एवं बैच लगाकर मिलेनियम वोटर के रूप में सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल राउन्ड में प्रतिभाग करने वाली कुल 04 विजेता टीमों को सम्मानित/पुरस्कृत किया जायेगा।
खबरे और भी …
शासन द्वारा जारी आदेश में जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रेस क्लब, नई टिहरी के भवन निर्माण हेतु इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। ज्ञातव्य है कि प्रेस क्लब नई टिहरी के भवन निर्माण हेतु कुल रू.94.27 लाख की लागत का आगणन प्रस्तुत किया गया था, जिसके सापेक्ष पूर्व में रू.61.11 लाख की धनराशि वित्तीय वर्ष 2017 तक जारी की जा चुकी है।