25 फरवरी को दून बार एसोसिएशन के चुनाव
देहरादून । दून बार एसोसिएशन की चुनाव तिथि घोषित की गई है। मतदान 25 फरवरी को होगा। 13 फरवरी को नामांकन और 14 फरवरी को नाम वापसी होगी। तीन हजार से अधिक वकील अध्यक्ष और सचिव समेत कुल ग्यारह पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनमोहन कण्डवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को बार चुनाव की तिथि तय की गई है। जिसके लिए 13 फरवरी को प्रत्याशी नामंकन भर सकेगे। और अगले दिन नाम वापस ले सकेगे। उन्होने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सहसचिव, सचिव, आॅंडिटर, लाइब्रेरियन, टैन प्लस, सेवन प्लस, महिला आरक्षित पद के लिए चुनाव होगें। बार में पंजीकृत करीब तीन हजार अधिवक्ता प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेगे। उधर चुनाव तिथि तय होने के साथ ही चुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रसार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन करने पर दोषी प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। अगर कोई सदस्य आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया तो वे मतदान नहीं कर सकेगा। किसी भी उल्लंघन का चुनाव आचार संहिता कमेटी स्वतः अथवा किसी भी सदस्य द्वारा साक्ष्य सहित की गई शिकायत पर संज्ञान ले सकेगी।