27 मार्च को “गलेक्सि इंटरनेशनल अवॉर्ड 2020 ” का आयोजन देहरादून में , जानिए खबर
समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
देहरादून | समाज मे कई ऐसे लोग भी है जो अपने जीवन को समाज की तरक्की के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते है चाहे बात की जाए शिक्षा को लेकर या स्वास्थ्य को लेकर या पर्यावरण को लेकर | इस सभी क्षेत्रों के साथ साथ अनेक क्षेत्रों में लोगों के प्रति अपने जीवन को समर्पित करने वाले समाजसेवियों को गलेक्सि इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा इनके हौसलो को और ऊँचाई तक ले जाने हेतु “गलेक्सि इंटरनेशनल अवॉर्ड 2020 ” सम्मान समारोह का आयोजन 27 मार्च 2020 को देहरादून में किया जा रहा है |विदित हो कि गलेक्सि इंटरनेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ जरनैल सिंह आनंद विगत कई वर्षों से समाज के उत्थान के लिए समाजिक कार्य के साथ साथ समाज के लिए समर्पित लोगो को हौसला भी प्रदान करते आ रहे है |
सामाजिक सेवा में बढ़चढ़ कर भागेदारी करने वाली गलेक्सि इंटरनेशनल फाउंडेशन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर रमनप्रीत कौर ने बताया कि पूरे भारत के साथ साथ विदेशों से भी लोगो के उत्कृष्ट कार्य के लिए इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा |
इन क्षेत्रो में किया जा रहा चयन
GOBAL ICON OF YOUTH LEADERSHIP
GLOBAL ICON OF CULTURE AND HUMANITY
GLOBAL ICON OF WORLD PEACE AND AMITY
GLOBAL ICON OF EDUCATIONAL EXCELLENCE
आयोजित समारोह में इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजिक लोगो का चयन किया जा रहा है |
फिलीपींस की डॉ स्टेला एल लूना गलेक्सि इंटरनेशनल ज्यूरी अवार्ड्स सचिव का इस आयोजन से जुड़ना आयोजित समारोह को और उत्कृष्ट कर रहा है |
अपने अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्य हेतु इस आयोजन में अब तक हैदराबाद से डॉ पायल भार्गव, गुजरात से सागर, डॉ कल्पना सतीजा,
उत्तराखंड से आचार्य सुशान्त राज, डॉ जसलीन कालरा शर्मा, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता अनु तोमर, खेल से नमन भारद्वाज,
उत्तराखंड से सुषमा चौधरी, अभिषेक जोशी, परवीन डंग, दीपिका दत्त, अरुण कुमार यादव, जम्मू से सुमिन्दर सिंह, महाराष्ट्र से पंचवटी सम्भाजी, उड़ीसा से सुरेश्वरी आदि अलग अलग स्थानों से चयनित किये जा रहे है |