3 देव का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म 11 मई को होगी रिलीज
फिल्म 3 देव का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे और कुलाल राय कपूर कि इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही थी जो अब पूरी हो चुकी है। बता कें ये एक कॉमेडी फिल्म है और इसमे आपको भगवान और अंधविश्वास की कहानी दिखाई जाएगी। इसके पहले भी भगवान पर कई फिल्में बनी है पर जिसमे खुद फिल्म के लीड रोल भगवान बनकर आए हो ऐसा पहली बार दिखाई देगा।फिल्म के ट्रेलर से साफ हो गया है कि फिल्म काफी ज्यादा हसाने वाली साबित होगी। बता दे कि जब आप ट्रेलर देखेंगे तो आपको बता चलेगा कि फिल्म के हीरोज किसी ना किसी गंदी आदत के शौकीन होते है।इसके बाद वो तीनो एक कमरा किराए पर लेते है और कमरे का मालिक उन तीनो को लेकर अफवाह फैला देता है कि उनके घर मे साक्षात 3 देव आए है। फिर शुरु होता है असली अंधविश्वास और कॉमेडी का डबल डोज। फिल्म में कई जगह रवि दुबे को बेहतरीन डायलॉग बोलते हुए देखा गया है। इसके अलावा कई ऐसे सीन है जो आपको गुदगुदाने वाले है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट कर रहे है और इस फिल्म में काफी बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है जिसमें करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे, कुणाल राय कपूर, के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, राइमा सेन, प्रिया बनर्जी और प्रशन्नजीत चैजर्जी दिखाई देंगे। बता दें कि रवि दुबे पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म को लोगो का कितना प्यार मिलता है वो तो आने वाला समय ही बताएगा पर फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी ज्यादा मजेदार होने वाली है। फिलहा आप आने वाली 11 मई को इस फिल्म को देखकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए। बता दे इस फिल्म के दो लीड कलाकार करण सिंह ग्रोवर और रवि दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी लेकिन इस समय काफी आगे निकल चुके है।