4112 करोेड़ की सांसद निधि 31 मार्च 2019 तक नही हो सकी खर्च , जानिए खबर
देहरादून । 16वीं लोकसभा केे सांसदों का कार्यकाल समाप्त होेनेे को है लेेकिन 31 मार्च 2019 तक उनकी लगभग एक तिहाई सांसद निधि खर्च नहीं होे सकी। इतना ही नहीं 18 प्रतिशत सांसद निधि भारत सरकार सेे सांसदोें के खर्च सम्बन्धी प्रमाण, आॅडिट रिपोेर्ट आदि न प्राप्त होेनेे के कारण जारी नही हुुई हैै। यह खुुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत संख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना सेे हुुआ। काशीपुुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे सांसद निधि जारी करनेे वाले नोडल मंत्रालय संख्यिकी औैर कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय सेे वर्तमान सांसद कोे सांसद निधि जारी करनेे व खर्च करनेे की सूचना मांगी। इसके उत्तर मेें उपसचिव एवं केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी राज क्रिशन भोेरिया नेे अपनेे पत्रांक 11011 दिनांक 20-02-2019 सेे वांछित सूूचनाओं कोे एम्पीलेेडस वेेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का विवरण उपलब्ध कराया हैै। इस लिंक सेे अप्रैल 2019 केे प्रारम्भ में सूूचना डाउनलोेड करनेे पर 30 प्रतिशत सांसद निधि खर्च न हो पानेे का खुुलासा हुुआ है। नदीम कोे उपलब्ध विवरण के अनुुसार प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोेदी की वाराणसी सांसद केे रूप में 25 करोेड़ की सांसद निधि मेें सेे 17.5 करोेड़ की सांसद निधि जारी हुुई है। वर्ष 2017-18 की दूसरी किस्त आॅडिट रिपोेर्ट गलत प्राप्त होेनेे के कारण नहीं जारी हुुई उसमेें सेे भी 1.48 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हो सकी है। कुुल जारी नहीं हुुई सांसद निधि को जोड़कर 36 प्रतिशत कुल 8.98 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हुुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुुल गांधी की भी अमेेठी सांसद के रूप में उन्हें उपलब्ध 25 करोड़ की सांसद निधि में से 17.5 करोेड़ की सांसद निधि जारी हुुई हैै जिसमेें सेे 0.45 करोेड़ की सांसद निधि खर्च नहीं होे सकी। जारी हुुई सांसद निधि को जोेड़कर 32 प्रतिशत कुल 7.95 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हुुई हैै। उन्हें 2017-18 की दूसरी किस्त न जारी होेनेे के कारण आॅडिट रिपोेर्ट व एम.पी.आर. प्रमाण प्राप्त न होेना लिखा हैै। उत्तराखंड केे सांसदों की कुल 125 करोेड़ की सांसद निधि मेें 45 करोेड़ सांसद निधि जारी नहीं हुुई हैै तथा 14.94 करोड़ की खर्च नहीं हुुई हैै। गढ़वाल सांसद भुुवन चन्द्र खंडूरी की 72 प्रतिशत, हरिद्वार सांसद रमेश पोेखरियाल निशंक की 32 प्रतिशत, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की 67 प्रतिशत, नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी की 27 प्रतिशत तथा टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी की 43 प्रतिशत सांसद निधि खर्च नहीं हो सकी। नदीम कोे उपलब्ध सूचना केे विश्लेेषण सेे स्पष्ट हैै कि देेश भर मेें केेवल 3 सांसद ऐेसेे है जिनकी शत प्रतिशत सांसद निधि खर्च हुई हैै जिसमें नागालैैंड के नायफियोे रिओे, हिमाचल प्रदेेश सेे मण्डी सांसद राम स्वरूप शर्मा तमिलनाडू सेे चेेन्नई वेेस्ट सांसद टी.जी. वेेंकटेश बाबू शामिल हैै। देश मेें 11 लोेकसभा सांसद ऐसेे भी हैै जिनकी सांसद निधि का अभी तक के कार्यकाल में एक प्रतिशत धन भी खर्च नहीं हो सका है तथा 100 प्र्रतिशत खर्च होेनेे कोे शेेष है। इसमेें पंजाब से गुुरदासपुुर सांसद सुुनील कुमार जाखड़, राजस्थान सेे अलवर सांसद करन सिंह यादव तथा चन्द्र नाथ, यूपी सेे कैैराना सांसद बेगम तबस्सुुम हसन, तेलंगाना सेे वांरगल सांसद हरि कादियान, महाराष्ट्र सेे भंडारा गोेण्डिया सांसद नाना भाऊ, कर्नाटक सेे बेेल्लारी सांसद वेकटरापुुरा तथा शिमोेगा से बी.वाई राघवेेन्द्र बिहार सेे अररिया सांसद सरफराज आलम, आसाम सेे लखीमपुुर सांसद सरबंदा सोनावाल पश्चिमी बंगाल सेे बंगांव सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर शामिल हैै।