75 मिलियन एप्लीकेशन डाउनलोड करने का आंकड़ा विंक म्यूजिक ने किया पार
देहरादून। इंडियन रीजनल म्यूजिक की स्पाइक अधिकाधिक है, और लोगो की डिमांड लोकल कंटेंट की और बढ़ती जा रही है।
वही अधिकाधिक एक्टिव यूजर्स ग्रामीण क्षेत्र से आते है, जो स्मार्टफोन और डेटा नेटवर्क की बढ़ोतरी को दर्शाता है। विंक म्युजिक, एयरटेल के लोकप्रिय ओटीटी म्यूजिक ऐप ने 75 मिलियन एप्लीकेशन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है, जो संगीत प्रेमियों के बीच इसके लोकप्रियता का सूचक है। विंक म्यूजिक पर लोकल कंटेंट रूपी डिमांड देखी गई है, हालांकि, वॉलीवुड संगीत ने हमेशा से लोगो के दिलो पर राज किया है पर वही दूसरी तरफ विंक भारतीय क्षेत्रीय संगीत को लेकर आया, जिसने लोगों का पूरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया जिसमे 12 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में लोकप्रिय संगीत भी शामिल है। विंक म्युजिक के पास लगभग सभी कंटेंट प्रदाताओं तथा लेबलों के साथ पार्टनरशिप के अधिकार हैं और इस तरह यह यूजर्स को अभूतपूर्व मनोरंजन अनुभव प्रदान करते हैं। विंक म्यूजिक के सीईओ समीर बत्रा ने कहा, हम अपने यूजर्स से मिल रहे प्रतिक्रिया से और उनके इस उत्साह को देख कर बेहद खुश हैं। हमारा मानना है कि एक बेहतर ऐप अनुभव देने के साथ ही साथ क्षेत्रीय संगीत पर हमारे फोकस का परिणाम है। स्मार्टफोन की बढ़ती पैठ और मोबाइल हाई स्पीड डाटा इंटरनेट के प्रसार ने म्युजिक को बढ़ावा दिया है, । हम अपने यूजर्स के संगीत अनुभव को जोड़ने के लिए और भी नए आईडिया विंक म्यूजिक में लाएंगे ।