8 साल के लड़के ने की माउंट कोसकीउसजको पहाड़ की चढ़ाई…
हैदराबाद के 8 साल के भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट कोसकीउसजको की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है | एएनआई के मुताबिक, मां लवन्या और बहन सहित 5 लोगों की टीम के साथ समन्यू 12 दिसंबर को माउंट कोसकीउसजको के टॉप पर पहुंचे | इससे पहले समन्यू पोठुराजू ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर भी चढ़ाई की थी | समन्यू ने कहा कि अब तक वे 4 पहाड़ चढ़े हैं| उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया | उन्होंने कहा कि आगे इरादा जापान के माउंट फुजी पर चढ़ने का है | समन्यू बड़े होने पर एयर फोर्स ऑफिसर बनना चाहते हैं | हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए समन्यू के साथ पहाड़ पर चढ़ने वाली टीम ने तेलंगाना हैंडलूम के कपड़े पहने थे | मां लवन्या ने बताया कि हर बार उनकी टीम एक उद्देश्य को पूरा करने की योजना बनाती है | इससे पहले समन्यू ने मां, कोच और अन्य लोगों की टीम के साथ तंजानिया के माउंट किलिमान्जरो के उहुरू चोटी की चढ़ाई की थी | 2 अप्रैल 2018 को उन्होंने समुद्र तल से 5895 मीटर की हाईट पर तिरंगा भी लहराया था|