9 मार्च को कर्णप्रयाग विधानसभा में होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने सचिवालय में वीडियो तकनीकी माध्यम से कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये सामान्य, व्यय और पुलिस प्रेक्षकों से वार्ता कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। सभी प्रेक्षकों ने वर्तमान तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस प्रेक्षक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 4 फ्लाईंग स्क्वाड और 5 स्टेटिक सर्विंलांस टीमे तैनात है, जिनके द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली ने बताया कि उनके द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कम्पनियो की मांग की गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली विनोद कुमार सुमन को निर्वाचन के दिन विधानसभा क्षेत्र की सीमाओ पर विशेष चैकसी बरतने और बोर्डर सीलिंग से संबंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दलो के नेताओं एवं प्रत्याशियों के साथ वाहन चैकिंग एवं अन्य जांच/तलाशियों में समान व्यवहार किया जाए और इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाए। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में वोटर स्लिप का वितरण समय से सुनिश्चित किया जाए। आई.जी. पुलिस एवं नोडल अधिकारी पुलिस दीपम सेठ ने बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा निर्वाचन हेतु सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं चाकचैबंद है और सुरक्षा कर्मियों की कोई कमी नही होगी। वीडियोकांफ्रेंसिंग के दौरान सामान्य प्रेक्षक अरूण परमार, व्यय प्रेक्षक रवि पटेल, पुलिस प्रेक्षक ए.के.ग्वास, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम, डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित चमोली जनपद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 09 मार्च निर्धारित की गई है।