पत्रकार संजय श्रीवास्तव को भारत समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया, जानिए खबर
देहरादून । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत समाज रत्न सम्मान का आयोजन इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में हुआ। कार्यक्रम को भारत सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने सम्बोधित करते हुए कहा यह सम्मान लोगों को अच्छे कार्य करने की ऊर्जा देता है उन्होंने सम्मान पाने वाले लोगो को कहा कि सम्मान पाने से बड़ा सम्मान को जिंदा रखना है इसलिए आप सब की जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। अठावले ने कहा आज के माहौल में शांति सद्भाव कायम रखना हर नागरिक की प्राथमिकता होनी चाहिए। उत्तराखंड से सामाजिक सरोकारों से सम्बंध रखने वाले और समाज को समर्पित डॉ फारूकी को और मीडिया में समाज के हर तबके के लोगों की आवाज को मीडिया के माध्यम से उठाने और उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संजय श्रीवास्तव को राष्ट्रीय पुरस्कार भारत समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया। संजय श्रीवास्तव पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है। संजय श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजक मारूफ रजा ने कहा आज जब पूरा देश ऐसे मुहाने पर खड़ा है जहाँ सबसे इतर होकर हमे भारत और भारतीयों के लिए सोचना है लेकिन समस्या के समाधान की जगह हम समस्या को लेकर सड़को पर उतरकर समस्या को और गम्भीर बना रहे है ,उन्होंने कहा आज जरूरत सयम और सद्भाव की है न की गलतफहमी के शिकार होने की उन्होंने 23 प्रदेशों से आये सभी सम्मानित लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा आज देश के विपरीत माहौल के बाद आप सब यहाँ आकर शुभ संदेश दिया है और आयोजको का हौसला अफजाई किया है। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में 23 प्रदेशो से आये अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को भारत समाज रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले लोगो मे डॉ मोहसिन वाली,डॉ सोभा धवन,जेवा फातिमा,गौरव गुप्ता,डॉ अश्मा बेगम,खालिद शैफी,संजय श्रीवास्तव,शिव कुमार बिलग्रामी,नीना सहर,शौसभ शेखर,राहुल शर्मा,शाफुकुर हशन,अजय चैधरी,शकील अहमद,मुमताज परवीन,आलोक यादव को भारत समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्यरूप से भारत सरकार में मंत्री रामदास अठावले ,कुँवर दानिस अली, सिराजुद्दीन कुरैसी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोइन शाहदाब ने किया।