खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून। चकराता क्षेत्र में एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर तीन शवों को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस के सुर्पुद किया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम कोे सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बुलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर पोस्ट त्यूणी में तैनात एसडीआरएफ टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर एक बुलेरो कैंपर जिसमें 3 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसीलकृ चैपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला। जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतको की पहचान राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष (वाहन चालक) सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष व श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी, तहसील नेरवा, शिेमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में की गयी है।