AAP द्वारा बवाना उपचुनाव में VVPAT मशीन लगाने की मांग
दिल्ली की सरकार आम आदमी पार्टी का ईवीएम को लेकर एक बार फिर VVPAT मशीन के पक्ष कार के रूप में दिखाई दिया | दिल्ली की बवाना विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर AAP नेता संजय सिंह और आशुतोष ने चुनाव आयोग पहुंचकर अपनी मांगें रखी. AAP नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित तौर पर कहा कि बवाना के सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT यानि वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल किया जाए. आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने मुलाक़ात के बाद ट्विटर पर लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बवाना उपचुनाव में VVPAT लागू करने और 5 फीसद की गणना का भरोसा दिया है. इससे पहले रविवार को AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुल्ढ़ाना जिला परिषद चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी पर सवाल उठाए थे. सौरभ ने ट्विटर पर लिखा था कि जब निर्दलीय के लिए ईवीएम बटन दबाया गया, तो बीजेपी को वोट गया. ऐसा हमेशा बीजेपी के पक्ष में ही क्यों होता है?