Breaking News:

देहरादून : ठाकुरपुर बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन -

Monday, December 22, 2025

उत्तराखंड : सचिवालय ए ने जीता मोनाल कप 2025 का खिताब -

Sunday, December 14, 2025

उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट : “NIEPVD” के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन -

Saturday, December 13, 2025

मोनाल कप के लिए सचिवालय ए और पैंथर्स के बीच होगा फाइनल मुकाबला -

Friday, December 12, 2025

पहचान : जहां करते थे चपरासी की नौकरी, अब हैं असिस्टेंट कमिश्नर -

Thursday, December 11, 2025

निशा 6 बार हुई असफल, नहीं हारी हिम्मत बनी आइएएस -

Thursday, December 11, 2025

उत्तराखंड : छोटे-छोटे अपराधों में कारावास की सजा के बजाए अब सिर्फ अर्थ दंड का प्रावधान -

Thursday, December 11, 2025

अंकित तिवारी ने अपने जन्मदिन पर दिया रक्तदान का संदेश, जानिए खबर -

Thursday, December 11, 2025

मोनाल कप : सेमीफाइनल में पहुंची सचिवालय ए और सचिवालय डेंजर्स की टीम -

Wednesday, December 10, 2025

इनसे सीखे : गरीबी से लड़कर पवन बने आइएएस -

Wednesday, December 10, 2025

राहुल की धूप, मिट्टी से सोशल मीडिया तक का सफर -

Wednesday, December 10, 2025

डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 -

Tuesday, December 9, 2025

मोनाल कप 2025 : हरिकेन और सचिवालय ईगल्स टीम की बड़ी जीत -

Tuesday, December 9, 2025

रॉयल स्ट्राइकर्स और सचिवालय ए की टीम मोनाल कप प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंची -

Monday, December 8, 2025

पुष्प वर्षा योग समिति के द्वारा यूनीफॉर्म का हुआ वितरण -

Monday, December 8, 2025

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने से शहर-शहर परेशान यात्री -

Saturday, December 6, 2025

दुःखद : ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की जोरदार भिड़ंत से गई दो लोगों की जान -

Saturday, December 6, 2025

मोनाल कप : मैच के अगले दौर में पहुँचे सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर, सचिवालय ए , सचिवालय वॉरियर्स और सचिवालय पैंथर -

Saturday, December 6, 2025

नौसेना दिवस-2025 : राज्यपाल ने किया डॉक्यूमेंट्री का विमोचन, नौसेना की भूमिका की सराहना की -

Friday, December 5, 2025

मोनाल कप : सचिवालय ए और सचिवालय पैंथर की जीत -

Friday, December 5, 2025



बच्चों को भिक्षा नही शिक्षा दे: अशोक कुमार

 

देहरादून | अभियान आपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा के महत्व के संबंध में जागरूक कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं उनके पुनर्वास हेतु चलाये जा रहे, एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर/नोडल अधिकारी आपरेशन मुक्ति देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों व अन्य अतिथिगणों को आपरेशन मुक्ति के तहत जनपद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उपस्थित अथितिगणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा अन्य कार्यदायी संस्थाओ के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास की दिशा में काफी अच्छा प्रयास किया गया है।
पुलिस की इस मुहिम को और आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को यह समझना होगा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त ऐसे बच्चों को भी पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन करने का पूरा अधिकार है, पर जब भी हम किसी बच्चे को भिक्षा देते हैं तो हम उसे दया का पात्र बनाते हुऐ अन्जाने में ही सही पर उसे जिन्दगी भर के लिये भिक्षुक बना देते है, इससे उन्हे भिक्षावृत्ति की आदत पड जाती है। भिक्षावृत्ति में लिप्त कई परिवार इसे अपनी आय के स्त्रोत के रूप में लेते हुए बच्चो को पैदा कर उनसे उनका बचपन छीन कर उन्हें भीख मांगने के लिये सडकों पर छोड देते हैं पर समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी को यह समझना होगा कि उन बच्चो के समाज मे सम्मान के साथ जीने के लिये उन्हें भिक्षा नहीं शिक्षा की आवश्यकता है। यदि हम दिल से उनके लिये कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो उन्हें भिक्षा न देकर उनके बेहतर भविष्य के लिये उन्हे अच्छे स्कूल में दाखिल कर उन्हे शिक्षा दिलाये, उन्हे गोद लेते हुए उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी लें, जिससे कि बडे होकर वह अपने पैरों पर खडे होकर एक सम्मानजनक जिन्दगी जी सकें। इसके लिये हमे अपने इस विचार को समाज में अधिक से अधिक लोगो के मध्य प्रसारित करते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक करना होगा तभी हम इस पूरे समाज से बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त कर सकेंगे। आपरेशन मुक्ति अभियान का मुख्य लक्ष्य समाज को बाल भिक्षावृत्ति के इस अभिश्राप से मुक्त कराना है।

1430 बच्चों का पुलिस द्वारा बन रहा भविष्य

इस अभियान के दौरान प्रमुख रूप से जो चुनौतियां पुलिस के सम्मुख आयी उनमें से एक है ऐसे बच्चों को शिक्षा एवं उसके महत्वों के प्रति प्रेरित करना, क्योंकि उन्हें इसकी आदत नहीं होती और उन्हें स्कूल में डालना बहुत मुश्किल होता है। सम्पूर्ण राज्य मे आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त लगभग 4091 बच्चों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 1430 बच्चों का पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों/डे केयर होम में दाखिला करवाया गया।
दूसरी प्रमुख समस्या माता पिता द्वारा बच्चों को स्कूलों से निकालकर वापस भिक्षावृत्ति की ओर ले जाना है क्योंकि ऐसे अभिभावकों के लिये बच्चे ही आय का मुख्य साधन होते हैं, ऐसे में बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर करने के लिये उनके अभिभावकों के लिए आजीविका के साधनों को ढूंढना भी एक चुनौती है, जिसकी दिशा में भी पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास के लिये आगे आयी सस्थाओं व अन्य कार्यदायी विभागों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके सहयोग के लिये उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न संस्थाओ/स्वयं सेवी संगठनो के द्वारा ऐसे बच्चों की शिक्षा/उत्थान व उनके परिजनो की आजीविका के लिये दी गयी सामग्री ट्रेक सूट, स्टेशनरी, सिलाई मशीन, स्कूल बैग आदि को उक्त बच्चों व उनके परिजनों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा भी पुलिस की इस मुहीम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। अन्त में जन्मेजय खण्डूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के उत्थान व उनकी शिक्षा की दिशा में कार्य करने हेतु चलाये जा रहे उक्त अभियान के लिये पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुलिस के सहयोग के लिये आगे आयी संस्थाओं का भी आभार प्रकट किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पी0वी0के0 प्रसाद अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी/सीआईडी, अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, संजय गुन्ज्याल पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, वी0 मुरूगेशन पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पूरन सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन, मुख्तार मोहसिन, निदेशक यातायात, सामाजिक संस्थाओं से जुडे गणमान्य अतिथि व बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave A Comment