BCCI ने यूसुफ पठान को खेलने की नहीं दी इजाजत
हांगकांग टी-20 लीग में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है. अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) बीसीसीआई देने से इनकार कर दिया है, इससे पहले यूसुफ ने कहा था कि भारतीय बोर्ड ने उन्हें हांगकांग टी-20 लीग में खेलने के लिए एनओसी दे दी है. लेकिन अब बोर्ड का कहना है कि उसने यूसुफ को एनओसी नहीं दी है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार सच्चाई यह है कि यूसुफ वहां खेलने के इच्छुक थे क्योंकि उन्होंने यूसुफ को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित किया था. यह टी-20 लीग है और इसलिए हमने उन्हें बता दिया है कि वह वहां नहीं जा सकते. अब यह मामला यहीं खत्म हो गया है.