भावना ने परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, फिर भी फेल, जानिए खबर
अमेठी | यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ | इस बार 10वीं में 90% तो इंटर में 75% छात्रों को सफलता मिली | रिजल्ट के बाद अक्सर यही देखने को मिलता है कि ज्यादा अंक लाने वाले छात्र खुश और कम अंक लाने वाले दुखी दिखाई पड़ते हैं | इस बार भी अधिकतर यही देखने को मिला लेकिन अमेठी का एक मामला इससे अलग था | यहां एक ऐसी छात्रा फेल हो गई जिसके 90% से ज्यादा अंक आए हैं | अमेठी के भादर ब्लॉक की रहने वाली भावना वर्मा अमेठी के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में क्लास-10 की छात्रा है | भावना ने इस बार परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये लेकिन फिर भी वह फेल हो गई है | गौरीगंज के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इस छात्रा को लिखित परीक्षा में 91.43 प्रतिशत अंक मिले हैं लेकिन प्रैक्टिकल में उसे मात्र 18 अंक दिए गए हैं. यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में भावना को 402 अंक मिले है | वहीं पांच विषयों के प्रैक्टिकल में उसे सिर्फ 3 नंबर के हिसाब से केवल 18 अंक ही मिले है | दसवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद सामने आये इस छात्रा की 10वीं बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी फेल हो गई , एक बार में ये बात समझ से बाहर लगती है कि आखिर कोई इतने नंबर ला कर भी कैसे फेल हो सकता है | लेकिन पड़ताल के बाद इस मामले में यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है |