इनसे सीखे : समाजसेविका आरती राणा ने कैंसर पीड़ितों के लिए दान किये अपने बाल
देहरादून | जनपद देहरादून विकासनगर की समाजसेविका आरती राणा ने कैंसर पीड़ितों के लिए अपने लंबे 12 इंच बालो का दान दिया है। समाज सेविका आरती राणा ने कहा कि उनका ये सपना था कि वे अपने बाल किसी कैंसर पीड़ित के लिए दान करे। इस अहम सामाजिक दायित्व के प्रति उन्होंने निवेदन भी किया की युवाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है और कैंसर पीड़ितों की सहायता हर संभव मदद करनी चाहिए जिससे उनका भी मनोबल उचाईयों को छु सके ।
महिलाओ के सिर से घास का बोझ हटाना बहुत बड़ा सुधार: रमेश भट्ट
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सुधार बताया है। रमेश भट्ट ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि घस्यारी योजना न सिर्फ मातृशक्ति के सिर से घास का बोझ हटाने में कामयाब होगी बल्कि इससे जंगल जाते वक्त महिलाओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस तरह से ये योजना महिला सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम साबित होगी। रमेश भट्ट बताते हैं कि बचपन में जब उनकी माँ घास लकड़ी के लिए जंगल जाती थी तो पूरा परिवार उनके घर आने…
समर्पण फाउंडेशन जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर लायी मुस्कान, जानिए खबर
देहरादून | आज सुभाषनगर देहरादून स्थित अपने सपने एनजीओ के जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुँचकर समर्पण फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना कीमती समय प्रदान कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान प्रदान किये | इस अवसर पर जहाँ बच्चों को समर्पण फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सम्बन्धित सामग्री प्रदान किये गए वही फल, बिस्किट , टाफियां आदि भी बच्चों को दिया गया | अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव समर्पण फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियो के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किए | इस अवसर पर समर्पण फाउंडेशन की संस्थापक अंजू बारी, अध्यक्ष रुचि करोरिया, सचिव…
चमोली आपदा : जरूरतमंदों तक पहुँची दून एनिमल वेलफेर
देहरादून । दून एनिमल वेलफेर संस्था ने डोनैटकॉर्ट के साथ मिलकर चमोली आपदा में प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक कम्बल, फ्रूटी, डाइपर, बच्चों के मिल्क पाउडर भेजकर सहयोग किया। उक्त ड्राइव की शुरूआत चमोली आपदा में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ कि गई। संस्था के संस्थापक आशु अरोड़ा ने बताया कि पहाड़ का जीवन पहाड़ की तरह बहुत मुश्किल है यहाँ जब हमारी टीम पहुँची तो जरूरतमंदों की लाइन लगने लगी। आशु ने बताया कि जब हमने यहा के लोगों से बात की तो पता…
बस्तियों के बच्चों के शिक्षा के प्रति गम्भीर अभिभावक हुए सम्मानित
देहरादून । दीपाली फाउंडेशन द्वारा ब्राह्मण वाला के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में गरीब व मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा व संस्कार के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी उन्हें आगे पढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। अभिभावकों में बच्चों कि शिक्षा को लेकर संस्था के सहयोग के लिए खाशा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें धर्म जागरण में आचार्य डॉ0 संतोष खंडूरी, कौशल कुमार अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, टीएस चड्ढा जी लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, मधु भट्ट, भावना शर्मा, दामिनी राणा, जितेंद्र लिंगवाल गोद…
वजन घटाने में कारगर “करी पत्ता”
सांभर में तड़का लगाना हो या इडली में को फ्राई करना हो या कढ़ी में करी पत्ता का स्वाद इन दोनों ही खाने की चीजों के स्वाद को और भी दोगुना कर देता है। लेकिन जानकारी करी पत्ता ना केवल स्वाद बढ़ाने का काम करता है बल्कि अगर इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ये आपके वजन को भी कम करने करने में कारगर है। अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और उसे घटाने का आसान सा तरीका ढूंढ रहे हैं तो करी पत्ते का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपके वजन को कंट्रोल करने में…
पहचान : गुंजन गरीब बच्चों के पढाने के सपने से बनी आईएएस
कानपुर | मूलरूप से कानपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली गुंजन उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कानपुर में ही हुई | चूंकि इस समय गुंजन के दिमाग में यूपीएससी दूर-दूर तक नहीं था इसलिए उन्होंने अपने पुराने प्लान के हिसाब से जेईई का एंट्रेंस दिया और सेलेक्ट होकर आईआईटी रुड़की चली गईं | यहां से गुंजन ने ग्रेजुएशन पूरा किया | इसी दौरान वे इंटर्नशिप के लिए पास के गांव गईं और बच्चों को पढ़ाया | यही वो वक्त था जब गुंजन को ऐसे किसी क्षेत्र को ज्वॉइन करने का ख्याल आया जिससे समाज के गरीब तबके की मदद की जा सके…
यूजीसी,एआईसीटीई और एनसीटीई की जगह होगी उच्च शिक्षा आयोग, जानिए खबर
नई दिल्ली। बजट में घोषणा के बाद शिक्षा से जुड़े चार पुराने नियामकों को खत्म करने का रास्ता साफ हो गया है।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी),अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), राष्ट्रीय शिक्षक अध्यापक परिषद तथा नर्शिग कांशील। इनमे शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट जिक्र किया है और यह नई शिक्षा नीति का भी हिस्सा है। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि उच्च शिक्षा के विनियमन हो गया है, अगले- सत्र में बिल पेश किया जाएगा। यूजीसी,एआईसीटीई और एनसीटीई की जगह उच्च शिक्षा आयोग ही रहेगा।
इनसे सीखे : कमजोर वर्ग की महिलाओं को बढ़ावा दे रही तसनीमा कौसर
देहरादून। दून महिला शक्ति ट्रस्ट की संचालक की ओर से डाकरा बाजार गढ़ी कैंट में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें दून महिला शक्ति ट्रस्ट की संचालक तसनीमा ने इस अवसर पर महिलाओं को जानकारी दी की वह कैसे इस मुकाम तक पहुंची और आज के समय में वे कई महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रही है और दून महिला शक्ति ट्रस्ट क्या है इसके बारे में भी जानकारी दी। उनका बताया है कि प्रदेश व शहर की महिला कमजोर नहीं है उन्हें सिर्फ एक साहस, हिम्मत और हौसले की जरूरत है शक्ति यानी दुर्गा अगर महिला नरम दिल है…
अपने सपने संस्था ने मनाया जरूरतमन्द बच्चो का जन्मदिन
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को अपने सपने संस्था मनाती है जरूरतमन्द बच्चों का जन्मदिन देहरादून | अपने सपने संस्था द्वारा आज रविवार को सुभाषनगर देहरादून स्थित अपने प्रांगण में हर माह की भांति इस माह भी जरूरतमंद बच्चों का जन्मदिन मनाया | जरूरतमन्द बच्चो के जन्मउत्सव में सभी बच्चों के लिए केक, पेस्टी, चिप्स, चॉकलेट एवम जन्मदिन गिफ्ट मर्यान्का , आयुषी और नलिनी द्वारा प्रदान कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाये | आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ जरूरतमंद बच्चों ने केक काटा वही बच्चे गीत संगीत में प्रतिभाग के साथ साथ अपने जन्मदिन पर गिफ्ट…