सीएम त्रिवेंद्र कल केरवां गांव से रिस्पना पुनर्जीविकरण का करेंगे शुभारंभ
रिस्पना से ऋषिपर्णा मिशन का आगाज 22 जुलाई 2.5 लाख पौधों का रोपण कर किया जाएगा। मुख्यमंत्री केरवां गांव से रिस्पना पुनर्जीविकरण का शुभारंभ करेंगे। पौधरोपण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा। मिशन की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता सुनिश्चित किया जाय। बैठक में बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम केरवां गांव के अलावा मोथरोवाला में भी होगा। यहां पर एक सद्भावना पार्क का निर्माण किया जाना…
2026 में FIFA वर्ल्ड कप खेल सकता है भारत यदि ….
फ्रांस 20 साल बाद फीफा विश्व कप जीतकर फुटबॉल की दुनिया का बादशाह बन गया है. फाइनल मुकाबले में उसने 20वें स्थान की टीम क्रोएशिया को 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन छोटे से देश क्रोएशिया ने भी गजब का खेल दिखाया और 7वें स्थान की टीम फ्रांस के पसीने छुड़ा दिए. भारत में भी फीफा विश्व कप का फीवर सिर चढ़कर बोला. भारतीय फुटबॉल प्रेमियों ने टीवी सेट के सामने जमे रहकर अपनी पंसदीदा टीमों को सपोर्ट किया. लेकिन, क्या कभी भारत फीफा विश्व कप खेल पाएगा..? क्रिकेट, रेसलिंग, बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे खेलों में दुनिया…
त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड की जनता के सपने को कर रही साकार , जानिये खबर
देहरादून | आसन रूपी शासन चलाने की कला कुछ ही शासको के अंदर होती है जिस तरह से आसन करने में धैर्य , वातावरण , एकाग्रता, शान्ति ,अनुशासन पथ पूरक होते है वैसे ही शासन चलाने के लिए यह सब बिन्दुओ की आवश्यकता होती है और यह सभी गुण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शासन काल में दिखाई पड़ रहा है | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अब तक के कार्यकाल की बात करे तो सबसे पहले अपने कार्यकाल के शुरुआती दौर से अब तक जिस तरह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता के लिए मदद के हाथ बढाये है…
पूजा बेदी द्वारा फिक्की फ्लो के लिए ‘लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन’ कार्यशाला
देहरादून। फिक्की फ्लो और अध्यक्ष फ्लो उत्तराखंड शिल्पी अरोड़ा ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री और प्रेरक वक्ता पूजा बेदी द्वारा ‘लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन’ सत्र आयोजित किया। पेसिफिक होटल में आयोजित, सत्र में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के सदस्यों ने अपने परिवारों और दोस्तों के साथ भाग लिया। पर्यावरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वन, आयुष, आयुष शिक्षा, श्रम और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरक सिंह रावत इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट ने की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष फ्लो नाजयिा यूसुफ इजुद्दीन ने कार्यशाला में मध्यस्ता की और मेहमानों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला में दीप…
पर्यटन व वन विभाग के मध्य उचित समन्वय आवश्यक : मुख्यमंत्री
पिथौरागढ़ एवं चम्पावत विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने किया घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद पिथौरागढ़ एवं चम्पावत विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्रीघोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री व पिथौरागढ़ के विधायक प्रकाश पन्त, केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक धारचूला हरीश धामी, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फत्र्याल, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला भी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। धारचूला – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने धारचूला के सोसा में मिनी स्टेडियम के निर्माण धीमी प्रगति के कारणों की जानकारी लेते हुए…
विकास कार्यों में धीमापन बरदाश्त नहींः मुख्यमंत्री
देहरादून/ नैनीताल | आज नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा के दौरान दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने स्पष्ट किया कि अधिकारी घोषणा का मतलब आदेश माने तथा घोषणा क्रियान्वयन में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि भीमताल क्षेत्र में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली अनुदान राशि को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रूपये करने की घोषणा के सम्बन्ध में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा 3.5 करोड़ रूपये का प्रावधान कर लिया गया है। शेष 1.5 करोड़ रूपये का प्रावधान प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री…
नैनीताल विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की सीएम त्रिवेन्द्र ने की समीक्षा
देहरादून /नैनीताल | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद नैनीताल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री नैनीताल मदन कौशिक, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, विधायक नैनीताल संजीव आर्य, विधायक भीमताल गोविन्द सिंह बिष्ट, विधायक लालकुआं नवीन चन्द्र दुम्का, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव आन्नदबर्द्धन, सचिव अमित सिंह नेगी सहित शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 मार्च 2017 से 18 जुलाई 2018 तक…
एम्स ऋषिकेश पहुंचकर सीएम ने बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल-चाल
ऋषिकेश | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुंचकर चम्बा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर किरगनी के पास हुई बस दुर्घटना के 14 घायल व्यक्तियों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ.रविकांत से अपेक्षा की है कि घायलों के ईलाज में कोई कमी न रहे, सरकार द्वारा घायलों के उपचार हेतु हर संभव मदद की जायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बेहद दुःखद है। दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गये है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार…
बहाली की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का 79वा दिन, जानिये खबर
देहरादून। यूसैक से निकाले गये कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर धरनास्थल पर अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के निदेशक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे रहे और कहा कि शीघ्र ही मांगों का निदान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा। उनका कहना है कि उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। यहां धरना स्थल पर यूसैक से निकाले गये कर्मचारी शीला रावत के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर शीला रावत का कहना है…
उत्तराखंड : जर्मन डेवलपमेंट बैंक स्वच्छ पेयजल और गंगा सफाई के लिए देगा 960 करोड़
जर्मन डेवलपमेंट बैंक (केएफडब्लू) स्वच्छ पेयजल और गंगा सफाई के लिए 960 करोड़ रुपये देगा। पहले चरण में यह कार्य हरिद्वार और ऋषिकेश में शुरू किया जाएगा। इस सिलसिले में जर्मन डेवलपमेंट बैंक का मिशन दल मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से सचिवालय में मिला। मिशन दल ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश में अप्रैजल का कार्य पूरा कर लिया गया है। अप्रैजल रिपोर्ट केएफडब्लू को सौंपी जाएगी। दिसंबर में जल संसाधन मंत्रालय और केएफडब्लू के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो जाने की संभावना है। जर्मनी के विशेषज्ञों की देखरेख में 15 एसटीपी के निर्माण और 10 नेटवर्किंग का…