उपचुनाव की तारीखे घोषित की गई
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबद्र्वन ने बताया है कि जनपद पिथौरागढ़ की नगर पालिका परिषद्, पिथौरागढ़ के वार्ड स0-09 सेरा पुनेड़ी, उधमसिंह नगर की नगर पंचायत सुलतानपुर पट्टी के वार्ड स0-04 नेतानगर एवं हरिद्वार की नगर पंचायत, लक्सर के वार्ड सं0-08 आजाद नगर के आकस्मिक रूप से रिक्त सदस्य के स्थानों/पदों (प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र) का उप निर्वाचन 20 अगस्त, 2015 से 01 सितम्बर, 2015 तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने हेतु 20 अगस्त, 2015, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 अगस्त, 2015 को प्रातः 10.00…
एम.एल.ए.आॅफ द ईयर अवार्ड में शीर्ष पर रहे विधायक अजय भट्ट
नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित एम.एल.ए. आॅफ द ईयर अवार्ड कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे लोकतंत्र के चारों खम्भे विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और पत्रकारिता परिपक्व है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता परिपक्व है। मीडिया पक्ष और विपक्ष की बात रखने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को भी प्रभावी ढंग से उठाता है। आज जनता में मीडिया के कारण काफी जागरूकता बढ़ गई है, जिस कारण विधायकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक…
ललित नारायण मिश्र सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून बने
शासन द्वारा जनहित में डिप्टी कलेक्टर, देहरादून ललित नारायण मिश्र को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर तैनात किया गया है।यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव कार्मिक, अतर सिंह ने बताया है कि पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन नैनीताल ललित मोहन रयाल को निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन नैनीताल के पदभार से अवमुक्त किये जाने सम्बंधी निर्णय को निरस्त कर दिया गया है।उन्होने बताया कि पूर्व में उदय सिंह राणा की निदेशक,…
राज्य सरकार द्वारा बनायी गई एफ.एल.-2 नीति पारदर्शी एवं राज्यहित में है: सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा बनायी गई एफ.एल.-2 नीति एक पारदर्शी एवं राज्यहित में बनायी गई नीति है। कुमार ने नीति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में एफ0एल0-2 की नवीन व्यवस्था को लागू किये जाने के सम्बन्ध में मंत्रिमण्डल द्वारा एक उप मंत्रिमण्डलीय समिति का गठन किया गया। उक्त समिति द्वारा एफ0एल0-2 के सम्बन्ध में की गयी संस्तुति के क्रम में दिनांक 01.05.2015 से एफ0एल0-2 की नवीन व्यवस्था को प्रदेश में लागू किया गया। उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य की मण्डी परिषद को राज्य के दोनो…
पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी.तिवारी को राज्य सरकार द्वारा सुविधाएं मिलती रहेंगी
पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी.तिवारी को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं पूर्व की भांति मिलती रहेंगी। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निर्णय लिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी.तिवारी को मिलने वाली सभी सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में कैबिनेट ने जो निर्णय लिया है, वह उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका व जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया। मुख्यमंत्री रावत ने यह भी कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलने वाली…
उत्तराखंड में पत्रकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री हरीश रावत से विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में स्टेट यूनियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन एवं फोटोग्राफर जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित के लिए वचनबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण के लिए कुछ नई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। पत्रकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना को शुरू करने के लिए महानिदेशक सूचना को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही प्रेस एवं विज्ञापन मान्यता समितियों का शीघ्र ही गठन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनकल्याण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने में मीडिया का अहम…
युवा नशा छोड़कर प्रकृति के करीब आयें: रावत
युवा नशा छोड़कर प्रकृति के करीब आयें। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। युवाओं को प्रकृति के करीब लाने के लिए उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। यह विचार मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के ओएनजीसी स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के मध्य प्रकट किये। समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिये युवाओं का आवाह्न करते हुए कहा कि छात्र प्रतिनिधि छात्रों का सोसियल ग्रुप बनाकर इस खतरनाक लत से छुटकारा पाने में युवाओं की मदद करे। उन्होने कहा कि इसके लिये नुक्कड नाटक आदि का भी सहारा लिया जाय, आज आवश्यकता…
भाजपा के 419 घोटालों के संबंध में क्या कहेंगे सतपाल महाराज : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता आपदा जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी मीडिया में छाये रहने के लिए उपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सतपाल महाराज को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि भाजपा के 419 घोटालों के संबंध में उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर जो ज्ञापन दिये थे, क्या वो वापस ले लिये है। यदि ले लिये है, तो उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेताओं को भी इस पर जवाब देना चाहिए कि क्या वे…
विधायक शैलारानी आपदा प्रभावित प्रतिनिधिमण्डल के साथ हरीश रावत से भेंटवार्ता
विधायक शैलारानी रावत के नेतृत्व में केदारघाटी से आए आपदा प्रभावितों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने चारधाम यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए इसके लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर आभार जताया। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसम्भव निर्णय लिया गया। इससे केदारघाटी के लोगों को काफी राहत भी मिली है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अभी भी जो लोग राहत प्रक्रिया से अलग रह गए हैं, उनकी पूरी सहायता की जाएगी। उन्होंने प्रमुख सचिव पर्यटन डा.उमाकांत पंवार…
उत्तराखंड शासन द्वारा अधिकारियों का फेरबदल
शासन द्वारा जनहित में डिप्टी कलेक्टर, रूद्रप्रयाग राहुल कुमार गोयल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर रूद्रप्रयाग लक्ष्मीराज चैहान (स्थानापन्न) को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर टिहरी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया है। यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव कार्मिक, अतर सिंह ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन नैनीताल ललित मोहन रयाल को निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन नैनीताल…