गंगा स्वच्छता अभियान के लिए एफआरआई द्वारा गोष्ठी
राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगा नदी को स्वच्छ करने की दिशा में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार एक नई पहल करने जा रही है। जिसके अंतर्गत वन अनुसंधान संस्थान देहरादून को वानिकी प्रयासों के द्वारा जल प्रवाह में सुधार करने और जैविकीय फिल्टरों के द्वारा जल का उपचार करने के लिए एक रणनीतिक भूमिका अदा करने एवं विस्तृत कार्य योजना बनाने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। यह दो फेज का कार्यक्रम हैरू पहला 6-8 माह का परियोजना विकास फेज और दूसरा 5-10 साल का परियोजना फेज। परियोजना विकास फेज में प्रारम्भिक 5 सालों…
अहलूवालिया, कर्णवाल, जायसवाल महासभा द्वारा मुख्यमंत्री रावत का सम्मान
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि देहरादून में एक चैक का नाम सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया के नाम पर रखा जाएगा। बुधवार को बीजापुर में अहलूवालिया, कर्णवाल, जायसवाल महासभा द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। राज्य की तरक्की तभी संभव है जबकि सभी कमजोर व वंचित वर्गों की तरक्की हो। विकास की धारा में गरीब किसानों, मजदूरों को साथ लेकर चलना होगा। संसाधनहीन लोगों की आवाज दबनी नहीं चाहिए। जब तक साधनहीन…
राज्य आन्दोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा
सचिव गृह विनोद शर्मा ने बताया कि कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा विधान सभा में एक्ट लाया जायेगा। एक्ट का प्रारूप तय करने के लिए प्रमुख सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में सचिव न्याय व सचिव गृह को सदस्य नामित किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 6 हजार करोड़ रुपये की एक वित्तीय सहायता गन्ना किसानों को दिये जाने की घोषणा…
मुख्यमंत्री रावत ने सुनी मन की बात
लोगों के मन की बात जानने और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की धरातल पर क्या स्थिति है, इसे जानने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जनपद के 5-5 लोगों को रेंडम आधार पर फोन किया। मुख्यमंत्री रावत की इस पहल का लोगो ने स्वागत किया है। जनपद उत्तरकाशी के ग्राम डांग निवासी नागेन्द्र दत्त का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री रावत की यह अच्छी पहल है। उत्तराखण्ड में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री ने स्वयं दूरभाष कर जनता से पूछा हो कि सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्या स्थिति है। मुख्यमंत्री ने…
बड़े मन की बात सुनाते है हम छोटे लोग मन की बात पूछते है : रावत
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा फिर से व्यवस्थित कर दी गयी है। सरकार द्वारा भारी बरसात के कारण अवरूद्ध हुए मार्गों को लगभग खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा स्थगित करने का कोई बड़ा कारण नही है, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि यात्रा संचालित रहेगी। राज्य सरकार पूरी तरह से सुरक्षित चारधाम यात्रा कराने के लिए सक्षम है, कुछ परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन उसका समाधान निकाला जा रहा है। सभी यात्रियो को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। बद्रीनाथ…
जब कुश्ती स्थल पर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री …
परेड ग्राउण्ड मे प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले कुश्ती स्थल पर रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। मुख्यमंत्री रावत ने कुश्ती आयोजको तथा कुश्ती खिलाडियों से मुलाकात की। उन्होंने कुश्ती खिलाडि़यों को नगद धनराशि देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2018 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का जिम्मा मिला है। इसके लिए सरकार कार्ययोजना तैयार कर तैयारी कर रही है। सरकार ने निश्चय किया है कि इस वर्ष को ग्रामीण खेल के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन किया जायेगा, ताकि स्थानीय युवाओं को…
देहरादून को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने पर केन्द्र सरकार का आभार : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है कि पूरे देश में स्मार्ट सिटी योजना शुरू कर रहे है जिसमें देहरादून को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की अपनी जनसंख्या के अलावा वर्षभर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के आने के कारण फलोटिंग जनसंख्या दबाव बढ़ जाता है। प्रदेश में लगभग 1 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रीए पर्यटक व अन्य लोग कुम्भ, चारधाम यात्रा, हरिद्वार, ऋषिकेश में होने वाले स्नान में आते हैए इस कारण हमारी नागरिक सेवाओं के ऊपर भारी जन दबाव बढ़ जाता है। इससे देखते हुए हमारे राज्य के…
उत्तराखंड में फिल्म सिटी जल्द ही
सचिवालय में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत की अध्यक्षता में प्रस्तावित उत्तराखण्ड फिल्म नीति के संबंध मे चर्चा की गई। श्री रावत ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत एवं पुरातात्विक धरोहरों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए राज्य की फिल्म नीति का होना जरूरी है। इस नीति को शीघ्र ही अंतिम रूप देकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इसे सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की नीति के साथ जोड़ा जाय, ताकि इससे अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध…
धार्मिक स्थलों में निशुल्क शौचालयों के निर्माण में वित्तीय सहयोग करे केंद्र सरकार :रावत
धार्मिक स्थलों में निशुल्क शौचालयों के निर्माण व रखरखाव के लिए केंद्र स्तर से वित्तीय व्यवस्था की जाए। शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया जाए। बेंगलुरू में स्वच्छ भारत मिशन के लिए नीति आयोग के तहत गठित मुख्यमंत्रियों के उपसमूह की तृतीय बैठक में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश को वर्ष 2019 तक ‘‘खुले में शौच की प्रथा से मुक्त’’ करने के चुनौतिपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने के लिए वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चत की जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शौचालयों के अनुश्रवण व रखरखाव…
बालाजी सेवा समिति ने 10 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया
मुख्यमंत्री हरीश रावत बालाजी सेवा समिति द्वारा मनभावन वैडिंग पाॅइन्ट में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री रावत ने समारोह के आयोजन के लिए बालाजी सेवा समिति को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए प्रबुद्धजनों को बढ़चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने वर वधुओं को आर्शीवाद देते हुए उनके सुखी व सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने सभी वर वधुओं को भेंट भी प्रदान की। गौरतलब है कि बालाजी सेवा समिति द्वारा 10 निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था।