मोदी कैबिनेट में उत्तराखण्ड से अजय भट्ट, निशंक व अनिल बलूनी को मिल सकता है मौका
देहरादून । केंद्र में फिर नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड प्रेम और पार्टी के लगातार बढ़ते जनाधार को देखते हुए ही पिछली मोदी सरकार में उत्तराखण्ड से सांसद अजय टम्टा को मंत्री बनाया गया था। अब सवाल उठता है कि इस बार किसकी लॉटरी लगने वाली है। राजनीतिक पण्डितों और पत्रकारों में दो नेताओं का नाम इस सूची में टॉप चल रहा है। हालांकि एक तीसरे नेता भी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं। इनमें नैनीताल से अजय भट्ट, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक और तीसरे हैं राज्यसभा के सांसद अनिल बलूनी। अजय भट्ट का पलड़ा सबसे भारी दिखाई दे रहा…
पांच सीटों का चुनाव संपन्न होने पर हुए 70 करोड़ खर्च, जानिए ख़बर
देहरादून । उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न कराने में 70 करोड़ का खर्चा आया है। इसमें चुनाव ड्यूटी में तैनात करीब सवा लाख कर्मचारियों को टीए, डीए, मतदान और मतगणना का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहन और मतदान स्थलों पर सुविधाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं के खर्चे शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार खास इंतजाम किए थे। मतदान से लेकर मतगणना की सभी व्यवस्थाएं कराने पर निर्वाचन आयोग ने करीब 70 करोड़ के खर्च का…
मुकेश अंबानी पंहुचे बदरीनाथ धाम : चंदन व केसर खरीद के लिए दिए दो करोड़ रुपये
देहरादून/चमोली । शनिवार को विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, धर्माधिकारी और भुवन चंद्र उनियाल ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। उन्होंने दर्शन के बाद आधे घंटे तक भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में गीता पाठ और पूजा में भी भाग लिया। वहीं उन्होंने देश के कल्याण की कामना की। मुकेश अंबानी ने बीकेटीसी को चंदन और केसर की खरीद के लिए दो करोड़ रुपए भी दिए। वहीं उन्होंने बीकेटीसी को भरोसा दिलाया कि तमिलनाडृ में धीरू भाई अंबानी के नाम…
स्टोन आर्ट की कला से विद्यार्थी हुए रू-ब-रू , जानिये खबर
देहरादून । एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने आज कचहरी रोड स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टोन आर्ट का प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर स्टोन आर्ट की कलॉ से रु-ब-रु कराया। जिसमें कई कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों ने स्टोन आर्ट की बारीकियों को समझते हुए पत्थरों में कई तरह की आक्रितियों को अपने हाथों से उकेरा, जिसमें भगवान शिव, भगवान गणेश, फूल-पत्ती, हिमालय, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण से सम्बन्धित कई तरह की आक्रितिया बनाई।एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अपने हाथ में ब्रुश पकड़ कर रंग भरना…
अल्पसंख्यकों के साथ छल हुआ : पीएम नरेंद्र मोदी
एनडीए के सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल से एनडीए के नए सांसदों को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम ने कहा कि 2014 से पहले का चुनाव कॉन्ट्रैक्ट टाइप बन गया था। जिसमें लोग 5 साल के लिए सिर्फ किसी को चुन लेते थे और अगर वह ठीक काम नहीं करता तो उसे हटा देते। इसका जिक्र करते हुए मोदी ने आगे कहा कि कि 2014 में देश भागीदार बना। इसलिए जब पीएम ने लाल किले से खड़े होकर कह दिया कि गैस की सब्सिडी छोड़ दो तो करोड़ों लोगों ने ऐसा…
हरीश रावत को भाजपा में शामिल होेने का अजय भट्ट ने दिया आफर
देहरादून/हल्द्वानी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत से उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं, कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का फूल माला और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा की हरीश रावत भी बीजेपी में शामिल हो जाएं और दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। अजय भट्ट ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान और मतगणना के रुझान में ज्यादा फर्क नजर नहीं आ रहा। इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को…
हार का ठिकरा हरदा ने ईवीएम पर फोड़ा
देहरादून/हल्द्वानी,। नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ‘हरदा’ सुबह एमबीपीजी स्थित मतगणना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर एक बार फिर ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े किए। हरदा ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत इलाकों से भी बीजेपी को अप्रत्याशित रूप से वोट जा रहे हैं, जिसके चलते ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हरीश रावत ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यहां कई खामियां हैं। ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई चीजों में गड़बड़ियां की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक…
उत्तराखंड : पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा , कांग्रेस का सूपड़ा साफ
देहरादून । उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर लगातार दूसरी बार कमल खिल गया है, जबकि कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी है। मतगणना के अंतिम दौर में पहुंचने के साथ यही तस्वीर सामने आ रही है। पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। इसके साथ ही राज्य में लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी मर्तबा कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।शाम सात बजे तक की तस्वीर के अनुसार हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा सांसद भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अंबरीश…
पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता ने लगाई मुहरः त्रिवेंद्र
देहरादून । लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर भाजपा को मिली भारी सफलता से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर खुशी साफतौर पर झलकी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज फिर लोकतंत्र की जीत हुई है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी नीतियों पर मुहर लगाई है। वहीं विपक्ष इस हार से बौखला गया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों ने भारी बहुमत से विश्वास जताया है। केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच…
पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश 29 व 30 जून को
देहरादून । उत्तराखंड में जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग, एमएससी नर्सिग व बीएससी पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 व 30 जून को होगी। जिसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि 28 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर पाएंगे। विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र ने बताया कि एएनएम व जीएनएम की प्रवेश परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। जबकि बीएससी नर्सिग, एमएससी नर्सिग, बीएससी पैरामेडिकल व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल के अनुसार परीक्षा का विस्तृत…