गलत साइड गए तो वाहन हो जाएगा पंचर
देहरादून। दून पुलिस अब सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वन-वे स्पाइक्स (टायर किलर) लगाने जा रही है। इसके लगाने से कोई गलत साइड से आएगा तो उसके टायर पंचर हो जाएंगे। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि शहर में अक्सर देखा गया है कि वन-वे साइड पर अधिकतर वाहन चालक गलत साइड ड्राइव करते हैं और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। इसलिए यातायात पुलिस ने शहर में वन-वे स्पाइक्स लगाने का फैसला किया है। इसके तहत शहर के सभी…
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के खुले कपाट
बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम के कपाट विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर 10 हजार के करीब श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे। पहले दिन भगवान के निर्वाण दर्शन हुए। श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन कर घृत कंबल का प्रसाद ग्रहण किया। श्री बदरीनाथ धाम में देर रात से ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं ने लाइन लगानी शुरू कर दी थी। मंदिर समिति के कर्मचारियों व पुलिस की देखरेख में श्रद्धालुओं की लाइन लगाई गइ। सुबह सवा तीन बजे दक्षिण द्वार से भगवान कुबेर ने बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश किया। साढ़े…
समरजहां हत्याकांड का खुलासाः राकेश गुप्ता समेत मोमिन गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने देहरादून के सहस्रधारा में हुए समरजहां उर्फ रिहाना हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस संबंध में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि मामले मे पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राकेश गुप्ता, सीमा सिंघल, कार्तिक और मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि 2 लाख रुपए की सुपारी देकर समरजहां की हत्या करवाई गई थी। अवैध संबंधों के चलते समरजहां की हत्या हुई। राकेश गुप्ता के बेटे कार्तिक गुप्ता ने मुजफ्फरनगर के शूटरों से समरजहां की हत्या कराई थी। कार्तिक और उसकी मां सीमा ने मिलकर…
लूटकाण्ड : पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगा आयकर विभाग
देहरादून। पुलिसकर्मियों के व्यापारी से एक करोड़ की लूट मामले को इनकम टैक्स विभाग ने बहुत गंभीरता से लिया है और इस मामले में आरोपी व्यापारी अनुपम शर्मा और आरोपी पुलिस वालों से पूछताछ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रकरण में इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भी भेज दिए हैं। विभाग अगले एक-दो दिन के अंदर ही इन लोगों से पूछताछ करेगा। इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन ने बताया कि यह मामला अपने आप में बेहद गंभीर है। आचार संहिता के दौरान यह एक करोड़ रुपये कहां से आए इस बात की जांच की जा…
आज 10 मई को आंधी से साथ बारिश की संभावना
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 10 मई को बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम निदेशक सिंह ने बताया कि 10 और 11 मई को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के मैदानी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे रफ्तार से अंधड़ आ सकता है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी हल्की ओलावृष्टि और बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अलावा 14 से 18 मई तक भी प्रदेश में मौसम का…
चारधाम यात्रा : अगर लगा जाम, तो पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड
देहरादून | हर साल चारधाम यात्रा के समय हरिद्वार के सिंह द्वार से लेकर तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से हजारों तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चारधाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए इस बार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए थाना-चैकी पुलिस के साथ ही मार्गों को सेक्टर जोन में बांटकर बाई नेम पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही हाईवे पर सड़क सुरक्षा के तहत देहरादून एसपी…
लीची की फसल को बर्बाद कर रहे कीड़े , जानिए खबर
देहरादून | प्रदेश में किसानों के मेहनत पर मौसम की मार पड़ी है। किसानों के अनुसार उनको फसल की लागत भी वापस नहीं मिलती नजर आ रही है। मौसम की वजह से किसान को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। द्रोणनगरी व धर्मनगरी में लीची किसानों पर एक तरफ मौसम की मार है तो वहीं दूसरी ओर कीड़े के कारण लीची किसान परेशान नजर आ रहे हैं। लीची किसानों ने बताया कि इस बार काफी आंधी-तूफान आने से फसल को बहुत नुकसान हुआ है। साथ ही मौसम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा…
समर जहां मर्डर केस: पुलिस का हाथ अभी भी खाली
देहरादून। समर जहां केस को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन दून पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। दरअसल, 7 मई की रात को अज्ञात कार सवार बदमाश ने बुटीक संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दून एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि केस की छानबीन के लिए अलग-अलग टीमें मुज∂फरनगर और रुड़की रवाना कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जहां समर की हत्या हुई थी वहां मौके से पांच खोखे मिले हैं। ऐसे में शक जाहिर होता है कि…
डीएम ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण किया
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, बीएसएनल, आई.टी, राजस्व विभाग, एनआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट, जिला निर्वाचन विभाग इत्यादि विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर स्थित सामान्य लोकसभा निर्वाचन के मतगणना स्थल में की जाने वाली विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पोस्टल बैलेट व म्ज्च्ठै (इलैक्ट्रानिक ट्रांस्मिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) हाॅल और ईवीएम मतगणना हाॅल में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं तथा मतगणना स्थल पर किये जाने वाले अन्य कार्यों, अस्थाई निर्माण कार्य इत्यादि का जायजा लेते हुए आपसी सुझाव साझा…
‘कर ले नमन’ सीडी का विमोचन
देहरादून। कर ले नमन पुलवामा हमले में शहीदों को दी गई श्रद्वांजली है, इस गीत के माध्यम से शहीदों को अर्पण किया है बुद्ववार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में कर ले नमन सीडी का विमोचन हुआ। जिसके गायक यश डी मित्तल और प्रभाशंकर प्रभात द्वारा लिखा गया है। यश ने कहा कि कर ले नमन एक देश भक्ति गीत है इस गीत के पहले अंतरे में पुलवामा हमले में जो जवान शहीद हुए थे। उनके लिए श्रद्वांजलि दी गई है और दूसरे अंतरे में आंतकवादियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया है उन्होने कहा कि इस गीत के माध्यम से…