शोध को लेकर एफआरआई में प्रदर्शनी का आयोजन
विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान के सूचना केन्द्र में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में संस्थान के विभिन्न अनंसंधान प्रभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में पोस्टरों व माॅडलों आदि के माध्यम से संस्थान के विभिन्न प्रभागों के वानिकी शोध क्रियाकलापों को दर्शाया गया वन संवर्धन प्रभाग की केन्द्रीय पौधशाला द्वारा सजावटी व अन्य वृक्ष प्रजातियों के पौधों व बीजों के साथ ही रसायन प्रभाग द्वारा वन जैव मात्रा द्वारा प्राकृतिक रंग, खाद, अगरबत्ती, अलोवेरा जैल, हर्बल गुलाल व अन्य विकसित प्रोद्योगिकियों के बारे में आम जनता को बताया गया। वनोपज प्रभाग द्वारा सौर ऊर्जा से लकडी सुखाने व बांस के परीक्षण की वैज्ञानिक विधि के बारे में भी इस विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों, ग्रामीण वासियों व आम दश्रकों को अवगत कराया गया। वृक्षों में लगने वाले हानिकारक कीटों व बीमारियों आदि के उपचार व निदान से भी दर्शकों को अवगत कराया गया। संस्थान निदेशक, डा0 पी0 पी0 भोजवैद ने इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि हमें वानिकी शोघ व वानिकी से सम्बन्धित तकनीकियों में सरलीकरण करने की आवश्यकता है ताकि उसे आम जनमानस आसानी से समझ सके व साथ ही वानिकी के विस्तार व वृक्षों के रोपण आदि से आम समाज में जागरूकता उत्पन्न हो सके। इस प्रदर्शनी में दून पी0जी0 एगरीकल्चरल साईन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी सेलाकुई व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने भ्रमण किया।इस अवसर पर विशेष रूप से प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक संस्थान के सभी छः संग्रहालयों को आम जनता के लिए निःशुल्क खुला रखा गया।