IND vs WI : भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया, जानिए ख़बर
नई दिल्ली | टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मंगलवार को गयाना में खेले गए मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इससे पहले आउटफील्ड गीली होने की वजह से मैच देर से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। विंडीज टीम ने कायरन पोलार्ड (58) की फिफ्टी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (59 रन) और ऋषभ पंत (नाबाद 65 रन, 42 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में धोनी के विकल्प के रूप में देखे जा रहे ऋषभ पंत ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मुकाबले में केवल 4 रन देकर 3 विकेट लेने वाले पेसर दीपक चाहर मैन ऑफ द मैच रहे। चाहर ने इस मैच में कुल 3 ओवर फेंके थे। अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित करने वाले क्रुणाल पंड्या मैन ऑफ द सीरीज रहे।उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतते ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ विदेश में 8 साल बाद सीरीज जीतने की उपलब्धि हासिल की थी। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्ट इंडीज में 1-0 से सीरीज जीती थी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 8 में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्ट इंडीज को 5 मैचों में जीत मिली है।