IPL 2020 : “गब्बर” का मिला तमका को सही साबित कर दिखाया शिखर धवन ने, जानिए खबर
खेल कोना | सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर खेला गया। इस मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है दिल्ली कैपिटल्स ने | दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही। मार्कस स्टॉयनिस और शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। राशिद खान ने इस जोड़ी को तोड़ा। हैदराबाद की शुरुआत अच्छा नहीं रहा और कप्तान वॉर्नर 2 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली ने इस मुकाबले को 17 रनों से जीत लिया है। रबाडा ने आज चार विकेट अपने नाम किए। शिखर धवन के इस साहसिक पारी उनको मिले गब्बर का तमका सही कर दिया है |