IPL 2021: जाम्पा के बदले सुर, जानिए खबर
नई दिल्ली | आईपीएल को लेकर अलग अलग राय आ रहे कि इस कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में आईपीएल कैसे, विदित हो कि अभी हाल ही में अपने फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के माध्यम से जारी एक बयान में जाम्पा ने कहा, आईपीएल बुलबुले की भेद्यता के बारे में मेरी टिप्पणियों का इस बात से कोई लेना-देना नहीं था कि वायरस किसी भी स्तर पर आईपीएल बुलबुले में प्रवेश करेगा। बीसीसीआई और आरसीबी ने हमें सुरक्षित महसूस कराने के लिए कई सावधानियां बरतीं। मेरा मानना है कि टूर्नामेंट शानदार है और फिनिश लाइन जरूर देखेगा।