IPL : प्लेऑफ में पहुँचने के लिए सभी टीमो को अभी भी मौका
खेल कोना ( पीई) | आईपीएल लीग में तीन टीमें ऐसी है जिनका प्लेऑफ में पहुंचा लगभग तय माना जा रहा है दिल्ली कैपिटल्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस अंक तालिका के टॉप पर काबिज है | जहाँ दिल्ली और बेंगलोर के खाते में 14-14 अंक है वही मुंबई के पास फिलहाल 12 अंक हैं | ऐसे में दिल्ली और बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की जरूरत है वहीं मुंबई को अभी 5 मैच और खेलने हैं | जिसमें से उसे दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी ऐसे में ये तीनों टीमों टॉप 4 में शामिल होने की प्रबल दावेदार है | चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का कब्जा है जिसके खाते में फिलहाल 10 अंक हैं | केकेआर को अभी 4 मैच और खेलने है और बैंगलोर के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम का नेट रनरेट माइनस में पहुंच गया है | इसलिए कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैचों को जीतना होगा | वहीं टूर्नामेंट के शुरू से ही किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत खराब रही है | अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम मुकाबले हारती रही लेकिन पंजाब ने लगातार तीन मैच जीतकर अभी भी अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है |अगर पंजाब की टीम बाकी बचे 4 और मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है | राजस्थान रॉयलस की टीम की हालत पंजाब जैसी ही है |