जरा हटके : केदारकांठा में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पांच हजार पर्यटक
उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक का केदारकांठा नए साल के जश्न के लिए तैयार है। नए साल के स्वागत के लिए अब यहां करीब पांच हजार पर्यटक पहुंच गए हैं। सांकरी व नैटवाड़ के सभी गेस्ट हाउस व होमस्टे बुक हो गए हैं। हालांकि बर्फबारी नहीं होने के कारण पर्यटक मायूस हैं। गोविंद वन्यजीव विहार क्षेत्र में सांकरी से 10 किलोमीटर की दूरी व 3812 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा की खूबसूरती के दीदार के लिए देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं। सांकरी से केदारकांठा नौ किमी का ट्रैक रूट है। सांकरी से चलने के बाद दो किमी दूर सबसे पहले पोसला नामक स्थान पर मैगी प्वाइंट बनाया गया है। यहां से एक किमी दूर जैनोल ताछ में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। यहां रात्रि विश्राम के बाद पर्यटक दूसरे दिन दो किमी दूर जूड़ाताल पहुंचते हैं। तीसरे दिन यहां से चार किमी का सफर तय करके केदारकांठा पहुंचते हैं। केदारकांठा में सूर्याेदय व सूर्यास्त का नजारा देखते ही बनता है। हरकीदून प्रोटेक्शन एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के सचिव चौन सिंह रावत बताते हैं कि अब तक यहां पांच हजार पर्यटक पहुंच चुके हैं। बर्फबारी नहीं होने से पिछले साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल करीब 15 हजार पर्यटक पहुंचे थे। पिछली बार मोरी व पुरोला तक के गेस्ट हाउस व होमस्टे बुक हो चुके थे जबकि इस बार सांकरी, नैटवाड़ के ही गेस्ट हाउस व होमस्टे बुक हुए हैं।