जरा हटके : मानवाधिकार हनन मामले में देहरादून सबसे अव्वल
सूचना के अधिकार में मांगी गई जानकारी से हुआ खुलासा
सबसे कम मात्र 92 शिकायतें रुद्रप्रयाग जिले से प्राप्त हुई
देहरादून | उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग से सूचना के अधिकार के तहत देहरादून के लॉ छात्र मोहम्मद आशिक द्वारा मांगी गयी सूचना से आयोग गठन से लेकर आयोग में आज तक प्राप्त हुई कुल शिकायतों की जनपद वार एवं वर्षवार जानकारी मांगी गई थी | जिसके पश्चात उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई उपरोक्त जानकारी उपलब्ध कराई गई | मानवाधिकार हनन मामले में आयोग को जिलेवार प्राप्त शिकायतों में 2012 से मार्च 2023 तक की अवधि में अल्मोड़ा जिले से 259, बागेश्वर जिले से 98, चमोली से 218, चम्पावत से 273, देहरादून जिले से सर्वाधिक 5366, हरिद्वार जिले से 3712, नैनीताल जिले से 1612, पौड़ी से 523, पिथौरागढ़ जिले से 311, रूद्रप्रयाग जिले से सबसे कम 92, टिहरी जिले से 379, उधमसिंह नगर जिले से 5182 तथा उत्तरकाशी जिले से 233 शिकायतें प्राप्त हुई है। इस प्रकार कुल 1858 शिकायतें प्राप्त हुई। कुछ इस तरह हुआ हर साल आये मानवाधिकार हनन के मामले। सूचना के अधिकार के तहत उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग द्वारा मुझे उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मानवाधिकार आयोग को वर्ष 2012 से मार्च 2023 तक कुल प्राप्त 18258 शिकायतों में 2012 में 39, वर्ष 2013 में 878, वर्ष 2014 में 1095, वर्ष 2015 में 1680, वर्ष 2016 में 2116, वर्ष 2017 में 2240, वर्ष 2018 में 2201, वर्ष 2019 में 1921, वर्ष 2020 में 1893, वर्ष 2021 में 1858, वर्ष 2022 में 1833 तथा वर्ष 2023 में मार्च तक 527 शिकायतें प्राप्त हुई है |