नहाने के लिए यदि करते है वॉटर हीटर रॉड इस्तेमाल , तो रखे यह ध्यान
ठंड के समय मे बहुत से लोग वॉटर हीटर रॉड का प्रयोग करते है | प्रयोग करते समय कुछ सावधानियां बहुत जरूरी होता है, इसलिए इन बातों का ध्यान जरूर रखे | वॉटर हीटर रॉड से पानी कैसे गर्म करना है, इस बात का खास ख्याल रखें। कई बार लोग इसे लगाने के लिए की अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे करंट लगने का डर रहता है। यही नहीं बाल्टी या फिर बकेट में इमर्शन वॉटर हीटर रॉड को डालने के बाद इधर-उधर ना करें। बाल्टी को एक जगह रख दें और फिर पानी गर्म करें। स्विच ऑफ करने के बाद ही रॉड को हटाए या फिर निकालें। इसके अलावा इसे इस्तेमाल करते वक्त चप्पल जरूर पहन लें और बच्चों को इससे दूर रखें। लगातार इस्तेमाल करने के बाद रॉड काफी गंदे हो जाते हैं। जंग या फिर सफेद परत जम जाती है। रॉड पर जमे सफेद परत से यह जल्दी गर्म नहीं होते और इससे बिजली की खपत अधिक बढ़ जाती है। वहीं जंग लगे राड से पानी गर्म न करें। आप स्क्रबर या फिर ब्रश की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। रॉड को साफ करने के बाद इसे अच्छी तरह सुखा लें और फिर इस्तेमाल करें। लोहे की बाल्टी या फिर बकेट में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल ना करें। प्लास्टिक की बाल्टी या फिर बकेट में पानी गर्म करते वक्त ही रॉड का इस्तेमाल करें। वहीं कुछ लोग पानी गर्म करते वक्त रॉड को बाल्टी के साथ घंटों देर के लिए छोड़ देते हैं। ऐसा करने से बाल्टी या फिर बकेट पिघल जाएंगे और यह देखने में काफी खराब लगेंगे।