समावेशी शिक्षा में दिव्यांगजनों के लिए गणित और विज्ञान शिक्षण चुनौतियां
देहरादून (अंकित तिवारी) | उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा यूसर्क के सहयोग से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के सभागार में समावेशी शिक्षा में दिव्यांगजनों के लिए गणित और विज्ञान शिक्षण चुनौतियां एवं अवसर विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना, राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान के अकादमिक हेड डॉ सुरेंद्र ढालवाल द्वारा किया गया। डॉ सुरेंद्र ढालवाल द्वारा अपने उद्बोधन में विशेष बच्चों की जांच के उपरांत उनके लिए पाठ्यक्रम निर्माण किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए विशेष पाठ योजना का निर्माण करते समय जो प्रावधान दिए गए हैं उन प्रावधानों को विशेष शिक्षा के क्षेत्र में लागू किए जाने की महत्ता पर जोर दिया गया। डॉ गीता खन्ना द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समावेशी समाज में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिससे समाज में दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण हुआ है।हम सबको संवेदनशील होने के साथ दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति जागरूक भी होना होगा। दिव्यांगजनों के लिए बाधा रहित वातावरण प्रदान करना आवश्यक है जो की सभी शैक्षिक संस्थानों के लिए आवश्यक भी है। उन्होंने कार्यशाला के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिक्षक तैयार होने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की और इस तरह की कार्यशालाओं को कराए जाने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। साथ ही राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। इससे पूर्व कार्यशाला के संयोजक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विभागाध्यक्ष डॉ डिगर सिंह फर्स्वाण द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियन सुशील नीरज गोयल को भी सम्मानित किया गया। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए विशेष शिक्षकों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किए गए।कार्यशाला में डॉ राकेश रयाल , अनिल कंडारी, गोविंद सिंह रावत, डॉ सुभाष रमोला, भावना धोनी, तरुण नेगी, डॉ ममता असवाल, गीतिका मेहरोत्रा सहित समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।