SSB ने उठाया बॉर्डर के गांवों में अखबार पहुंचने का बीड़ा , जानिए ख़बर
लखीमपुर खीरी | भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिले कई गांव ऐसे हैं, जहां अखबार ही नहीं पहुंचता है। इसमें थारू जनजाति के लगभग तीन दर्जन गांव ऐसे भी हैं, जहां कोई भी लाइब्रेरी ही नहीं है। इस समस्या को दूर करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 39वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह और उनकी टीम ने कदम बढ़ाया है। जानकारी हो की कमांडेंट मुन्ना सिंह ने कहा, ‘यहां कई गांव ऐसे हैं, जहां अखबार ही नहीं पहुंचता है। हमने लोगों से पूछकर एक कॉमन पॉइंट पर दो अखबार भेजने शुरू किए हैं। अभी 14 पॉइंट ऐसे हैं, जहां अखबार पहुंचाए जा रहे हैं और इसका खर्च एसएसबी की ओर से उठाया जाएगा। इस योजना को शुरू हुए चार दिन हो गए हैं।’ थारू जनजाति के लोगों में एसएसबी का यह कदम काफी सराहनीय सिद्ध हो रहा है। जानकारी हो की थारू जनजाति के गांव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं और सभी उम्र के लोगों के पढ़ने के लिए तमाम तरह के अखबार और मुख्य हिंदी और अंग्रेजी पत्र पत्रिकाएं भी पढ़ने की व्यवस्था उन्हीं के गांव में की गई है। चुनाव के माहौल में जहां एक तरफ अखबार के शौकीन निश्चित स्थान पर आकर रोज प्रमुख अखबारों का लुप्त लेते देखे जा रहे हैं। वहीं, प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्रा अपना सामान्य ज्ञान भी मजबूत कर रहे हैं।