केदारनाथ के कपाट 24 अप्रैल व बद्रीनाथ के कपाट 26 अप्रेल को खुलेंगे।
यहां कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों से लोग आए अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम के कपाट खुले। इसके साथ ही चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो गई है। केदारनाथ के कपाट 24 अप्रैल व बद्रीनाथ के कपाट 26 अप्रेल को खुलेंगे। श्री गंगोत्री के कपाटोद्घाटन व खरसाली से यमुनोत्री के लिए मां यमुना की डोली रवाना होते समय मुख्यमंत्री हरीश रावत उपस्थित रहे और मां गंगा व मां यमुना से प्रदेश की खुशहाली व चारधाम यात्रा की कामना की। खरसाली में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते…
चारधाम यात्रा की तैयारी में लगी सरकार
चारधाम यात्रा मार्गों की मरम्मत व सुधारीकरण कार्य में तेजी लायी जाय। बी.आर.ओ. व लोनिवि द्वारा 31 मार्च, 2015 के बाद किसी भी प्रकार के रोड़ बाईडिग कार्य न किया जाय। पैचवर्क कार्य प्राथमिकता पर कर लिये जाय। चारधाम यात्रा मार्ग के जिन स्थानों पर भूस्खलन अधिक होता है, वहां पर यात्रा के समय हर समय मशीने और जे.सी.बी. तैनात रहे। सिरोबगड़ जैसे स्लाईडिंग जोन के लिए वैकल्पिक मार्ग का विकल्प भी तैयार रखा जाय। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में देर रात्रि तक चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की। मुख्यमंत्री रावत…