उत्तराखंड : नाबार्ड द्वारा तरंग मेले का शुभारंभ , जानिए खबर
देहरादून | दिनांक 11 से 13 मार्च 2024, देहरादून, उत्तराखण्ड
नाबार्ड उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लघु कृषक कृषि व्यवसाय संघ (एसएफएसी) और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के सहयोग से 11 से 13 मार्च 2024 तक तीन दिवसीय “तरंग- Celebrating Collectivisation” एक राज्य स्तरीय मेले का आयोजन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून के सामने मैदान में विशेष रूप से विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक किसान उत्पादक संगठन (FPOs)/ कृषीतर उत्पादक संगठन (OFPO)/ स्वयं सहायता समूह (SHGs) के लिए किया जा रहा है। तरंग मेले के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार सुमन, कृषि सचिव,उत्तराखंड ग्रामीण के अध्यक्ष हरि हर पटनायक और ओएनडीसी के प्रभारी अधिकारी के साथ अन्य बैंक अधिकारी और नाबार्ड स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट ने अपने उद्घाटन भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया और एफपीओ मेले और इसके पीछे के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने बताया कि नाबार्ड, ओएनडीसी और एसएफएसी ने एफपीओ उत्पादों के विपणन और ब्रांड निर्माण को सक्षम करने के लिए इस आयोजन के लिए हाथ मिलाया और अपनी संबंधित संसाधनों के अनुसार सामूहिक रूप से योगदान दे रहे हैं। जबकि NABARD 2014 से FPO गठन में सम्मिलित है ,SFAC भी 2019 से केंद्र क्षेत्र योजना (CSS) – 1000 FPO के तहत FPO गठन में शामिल है। ONDC (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) भारत सरकार द्वारा एक ही स्थान पर विपणन सुविधाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। नाबार्ड ओएनडीसी में शुरुआती निवेशकों में से एक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विभिन्न संगठनों द्वारा गठित विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य में लगभग 250 एफपीओ हैं और नाबार्ड द्वारा समर्थित कुछ एफपीओ का कारोबार 8.00 करोड़ रुपये तक है। अंत में, उन्होंने एफपीओ/एसएचजी को सलाह दी कि वे इस अवसर पर अपने उत्पाद के विपणन के लिए ओएनडीसी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड करें और अच्छी प्रथाओं, व्यावसायिक गतिविधियों, नेटवर्किंग आदि जैसे विभिन्न पहलुओं पर एक-दूसरे के बीच विचार आदान/प्रदान करें। विनोद कुमार सुमन, कृषि सचिव ने अपने संबोधन में इस उल्लेखनीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए नाबार्ड को बधाई दी और मेले की शानदार सफलता की कामना की। उन्होंने बद्रीनाथ की अपनी यात्रा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के विचारों को दोहराया कि लोगों को स्थानीय उत्पादों की खरीद पर खर्च बढ़ाना चाहिए जो एफपीओ और एसएचजी द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने से ही साकार हो सकता है। सुमन ने नाबार्ड से उत्पाद पैकेजिंग, ब्रांड निर्माण, विपणन और बेहतर बिक्री प्राप्त करने के लिए आवश्यक किसी भी अन्य प्रकार से एफपीओ और एसएचजी का समर्थन करने का भी अनुरोध किया | उन्होंने नवगठित एफपीओ और एसएचजी से इस मेले के माध्यम से बिक्री वृद्धि के विभिन्न पहलुओं को सीखने का भी अनुरोध किया, जो भविष्य में उन्हें बढ़ने में मदद करेगा। इस मेले का आयोजन कृषि उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों के प्राकृतिक, ताजा और जैविक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है, ताकि उनके उत्पादों के विपणन और ब्रांड निर्माण को सक्षम किया जा सके और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नेटवर्क की मदद से देश भर में उनकी बिक्री को बढ़ाया जा सके।