UN ने आतंकियों की लिस्ट अपडेट की, दाऊद-हाफिज समेत 139 लोग
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकवादियों की ताजा लिस्ट जारी की है. पाकिस्तान के कुल 139 कुख्यात लोगों के नाम इसमें शामिल हैं, जिनमें दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मुखिया हाफिज सईद भी है. यूएन की 139 पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट में अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का भी नाम है. काउंसिल के मुताबिक, दाउद इब्राहिम भारत का नागरिक है लेकिन उसके पास कई पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं जो रावलपिंडी और कराची में जारी किए गए हैं. एजेंसी ने ये भी दावा किया है कि दाऊद कराची में एक आलीशान बंगले में रहता है. इस लिस्ट में 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में कई ऐसे आतंकियों के नाम हैं, जो पाकिस्तान में रहते हैं, वहां से अपनी गतिविधियां चलाते हैं या वहां सक्रिय आतंकी समूहों के साथ मिलकर काम करते हैं. संयुक्त राष्ट्र की सूची में हाफिज सईद को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के नेता के रूप में बताया गया है. उनके करीबी सहयोगी जकी-उर-रहमान भी इस लिस्ट में शामिल है. अन्य लश्कर के सदस्यों में हाजी मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद बयाजिक, आरिफ कास्मनी, मोहम्मद याहा मुजाहिद, अब्दुल सलाम और जफर इकबाल शामिल है. इससे पहले मंगलवार को अमेरिका ने मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी (MLM) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी है. अमेरिका ने MLM के सात सदस्यों को विदेशी आतंकवादी के रूप में नामित किया है. इसके अलावा अमेरिका ने आतंकवादी संगठनों की सूची में तहरीक-ए-आज़ादी-ए-कश्मीर (TAJK) को भी शामिल किया. TAJK को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की पार्टी है. ट्रंप प्रशासन के मुताबिक ये सारी पार्टियां पाकिस्तान में बड़े आराम से काम-काज कर रही है, इन पर कोई बैन नहीं है.