उत्तराखंड : नाबार्ड के नई योजनाओं से जुड़ने का आह्वान
देहरादून | नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एमसीआईडी की नई योजनाओं पर गैर सरकारी संगठनों व अन्य हितधारकों हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार बिष्ट, मुख्य महाप्रबंधक ने की। बैठक में नाबार्ड से डॉ सुमन कुमार, महाप्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारीगण, उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप, एसएलबीसी के संयोजक नरेंद्र रावत, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, महिला सूक्ष्म उद्यमी, उत्तराखंड के 20 गैर सरकारी संगठनो के प्रतिनिधियों व नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक और सूक्ष्म ऋण नवप्रवर्तन विभाग (एमसीआईडी) के अधिकारियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया। निर्मल कुमार, उप महा प्रबन्धक ने अपने स्वागतीय अभिभाषण में सभी को प्रतिभागिता के लिए आभार व्यक्त किया और नाबार्ड के सूक्ष्म ऋण नवप्रवर्तन विभाग द्वारा लाई गई नई योजनाओं से जुड़ने हेतु आहव्हान किया. मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट ने अपने अभिभाषण में गैर सरकारी संगठनों के कार्यों की सराहना की और विपणन की आवश्यकता पर बल दिया। उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा राज्य मे चल रही विभिन कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की और कुछ मुद्दो पर, जैसे कि ग्राम दुकान व मोबाइल वैन हेतु नाबार्ड से समर्थन की उम्मीद व्यक्त की। सूक्ष्म ऋण नवप्रवर्तन विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को नाबार्ड की नई योजनाओं के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। ई-कौमर्स साइट के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन मार्केटिंग और ऑनबोर्डिंग पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। डॉ सुमन कुमार, महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में सभी कार्यान्वित परियोजनाओं की समीक्षा की गई और गैर सरकारी संगठनों को सभी हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया. महाप्रबंधक के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन किया गया।