‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान और करीना के साथ नजर आएगी राधिका मदन
अभिनेत्री राधिका मदन इन दिनों फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग में बिजी है | बर्थडे के मौके पर मुंबई मिरर से बातचीत में राधिका ने कहा कि शूटिंग में बिजी होने के कारण उनके पास इस दिन के लिए कुछ खास प्लानिंग नहीं थी, ‘लेकिन मेरे दोस्त और परिवार दिल्ली से उदयपुर आए और सेट पर कास्ट व क्रू के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। मैं अपने शेड्यूल के आखिरी हिस्से के शूट को पूरा कर रही हूं इसके बाद मैं थोड़ा ब्रेक लेकर इस जगह को एक्सप्लोर करूंगी।’ राधिका ने बताया कि शूटिंग पूरी होने के बाद वह पांच वीगन केक और तीन ब्राउनीज के स्वाद का मजा लेंगी। राधिका शूटिंग एक्सपीरियंस औरके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाने को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। ‘अंग्रेजी मीडियम’ की टीम को राधिका ने ‘ड्रीम टीम’ बताया। उन्होंने कहा ‘इरफान खान, करीना और होमी… अभी तक मैं इस थ्रिलिंग फीलिंग से उबर नहीं पाई हूं लेकिन मुझे ऐसा करना होगा नहीं तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी। हर ऐक्टर की को-स्टार विश-लिस्ट में इरफान खान का नाम होता है और मेरा यह सपना बहुत जल्दी पूरा हो गया। वह ऐक्टिंग के भगवान हैं। उन्हें देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं।’ जानकारी हो की उदयपुर में फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग का शेड्यूल पूरा होने वाला है। इसके बाद मुंबई और फिर जून में लंदन में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।