अंतराष्ट्रीय अचीवरस अवार्ड से सम्मानित हुए विरेन्द्र सिंह रावत
देहरादून | उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक और टेक्निकल डायरेक्टर, खेलों मास्टर गेम्स फाउंडेशन इंडिया के महासचिव, सी बी यस सी सुब्रतो मुखर्जी अंतराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के कॉर्डिनेटर विरेन्द्र सिंह रावत को मिला अंतराष्ट्रीय अचीवरस अवार्ड 2020 खेल के क्षेत्र मे ” बेस्ट नैशनल फुटबॉल कोच और खेल प्रमोटर” समस्त भारत से एक मात्र खेल के क्षेत्र के लिए चुना गया रावत को पत्र भारत की सामाजिक संस्था मैत्री पीस फाउंडेशन, इंडिया के अध्यक्ष डॉ आशीष मालवीय द्वारा दिनाँक 5 अगस्त को मेल के द्वारा प्रमाण पत्र भेजा गया आशीष और उनकी कमेटी ने रावत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा कि 22 साल से खेल के विकास के लिए आपने कड़ी मेहनत, तपस्या,जुनून को पूरे भारत वर्ष मे सकारात्मक सोच के साथ विकास किया है सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतरीन प्रचार प्रसार किया और हज़ारों खिलाडियों, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है आपको अवार्ड देकर हम लोग खुद को गर्व महसुस कर रहे है आपको अवार्ड देने पर, आपने कोरोना काल मे भी लाखो, करोडों लोगो को मोटीवैट किया फ्री कोचिंग दी गरीबो की हेल्प की आप खेल के साथ साथ सामाजिक कार्य को भी पूर्ण ईमानदारी से कर रहे बिना निस्वार्थ भाव से आप हर चीज़ मे ऑल राउंडर है और लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत है सकारात्मक ऊर्जा के साथ आप भारत देश के उचित विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे है 50 साल की उम्र मे भी आपकी युवा जैसी फुर्ती है विरेन्द्र सिंह रावत ने मैत्री पीस फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष और कमेटी का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि मे सौभाग्यशाली हू की आपने हमे इस पुरस्कार के लिए चुना | रावत का पूरा जीवन खेल के विकास और समाज के उचित विकास के समर्पित है रावत का ये सिक्स्थ अंतराष्ट्रीय अवार्ड है इससे पहले रावत को अन्तर्राष्ट्रीय लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड 2019, अवार्ड डी एक्सीलेंस क्वालिटी एसूरेंस ईन स्पोर्ट्स 2019, इंटरनेशनल फुटबॉल कोचिंग अवार्ड 2017, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2018 ( फिल्म रियल हीरो ऑफ उत्तराखंड फुटबाल), इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2019 ( फिल्म इंडियन फुटबाल रियल हीरो) मिल चुके है रावत को अभी तक 6 अंतराष्ट्रीय, 22 नैशनल 20 स्टेट अवार्ड मिल चुके है रावत ने कहा कि ये सभी अवार्ड समस्त भार के 135 करोड़ जनता को समर्पित है जिनके आशीर्वाद से भविष्य मे खेल के क्षेत्र मे समाज के उचित विकास के लिए जीवन भर समर्पित भाव से कार्य करता रहूँगा और एक उचित भारत के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकू, अपने कर्तव्यों को उचित निर्वहन कर सकू |