अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग अगस्त से करेंगे शुरू, जानिए खबर
देहरादून | कोरोना वायरस के चलते मार्च के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ठप्प पड़ी है. हालांकि,महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए शूटिंग करने की इजाजत मिल गई है, पर अभी भी बहुत से लोग सेट पर लौटने को लेकर श्योर नजर नहीं आ रहे हैं | इसके पीछे की एक वजह है मुंबई में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या है | हालांकि,इस बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि अक्षय कुमार की मूवी बेल बॉटम के साथ बॉलीबुड का लॉकडाउन खत्म हो रहा है | अक्षय ने जानकारी दी कि उसकी फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो रहा है।