अगले दो दिन ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि आठ और नौ मई को ओलावृष्टि और अस्सी किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इससे नुकसान का अंदेशा है। देहरादून में सोमवार को सुबह से धूप खिली रही, लेकिन हल्की हवाएं चल रही हैं। कभी धूप तो कभी बादलों के साथ हवाएं चलने से मौसम सुहाना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेशभर में ओलावृष्टि की संभावना है, लेकिन आठ और नौ मई के लिए विभाग ने चेतावनी जारी की है। इन दो-दिन ओलावृष्टि के साथ ही आंधी आ सकती है। मसूरी व आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलती रहीं। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को दोपहर बाद रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। बारिश के कारण हवाओं में ठंडक बढ़ गई। जिससे मसूरी घूमने आये पर्यटकों को गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ी।