अगस्त्यमुनि में झूठी अफवाह पर बवाल, जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था बनाने की अपील की
अगस्त्यमुनि में झूठी अफवाह पर बवाल हो गया। सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर अगस्त्यमुनि में बवाल हो गया। खबर जैसे ही वायरल हुई तो अगस्त्यमुनि में माहौल तनावपूर्ण हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि बाजार में युवती से छेड़खानी की अफवाह पर जमकर बवाल हुआ है। यहां गुस्साए लोगों ने कुछ समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाया। दुकानों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर अगस्त्यमुनि में बवाल हो गया। खबर जैसे ही वायरल हुई तो अगस्त्यमुनि में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने प्रदर्शन किया और एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया। कई दुकानों को सामान आग के हवाले कर दिया। जबकि इससे अधिक दुकानों को नुकसान पहुंचाया। करीब 4 घंटे तक लोग विरोध-प्रदर्शन करते रहे। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने अगस्त्यमुनि में गुरुवार शाम एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली। इसको देखते हुए कुछ व्यापारी और छात्र नेताओं ने थाने में जाकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। खबर वायरल हुई और शुक्रवार सुबह तक मामला आग की तरह भड़क गया। सुबह करीब 9 बजे से छात्र, स्थानीय लोग गंगानगर, विजयगनर और अगस्त्यमुनि में सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। विजयनगर और अगस्त्यमुनि में भयंकर बवाल हुआ। पुलिस बचाव के लिए पहुंचती कि तब तक आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों के सामान को नुकसान पहुंचा दिया। रुद्रप्रयाग से भी बड़ी संख्या में फोर्स अगस्त्यमुनि पहुंची और माहौल पर काबू किया। इस बीच पुलिस से नोक-झोंक भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस पूरे घटनाक्रम से अगस्त्यमुनि और विजयनगर में दिनभर तनाव रहा। तीनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है। उधर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।