अजब गजब : हाफ आस्तीन की शर्ट नहीं होने से बनियान में ही परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी
राजस्थान | पटवारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के 35 परीक्षा केंन्द्रों पर परीक्षा देने आये 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अजब-गजब नजारे देखने को मिले | प्रवेश के समय जहाँ एक तरफ कोई महिला अपने हाथ की अंगूठी और गहने उतार रही थी तो एक पुरूष अभ्यर्थी हाफ आस्तीन की शर्ट नहीं होने से बनियान में ही परीक्षा केन्द्र पर जा पहुंचा | परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच कर उनके सभी के मास्क डस्टबिन में डलवाकर नये मास्क उपलब्ध करवाए गए | पुराने मास्क को परीक्षा देने आए कैंडिडेट पेड़ों पर टांगते दिखे | ऐसे में बनियान में परीक्षा देने आये अभ्यर्थी को वापस भेजा गया | बनियान में परीक्षा देने आए कैंडिटेट का कहना था कि उसके पास हाफ आस्तीन की शर्ट नहीं है, इसलिए मैं ऐसे ही परीक्षा देने आया हूं |