अजय टम्टा ने भारतीय फैशन ज्वैलरी के नौवें संस्करण का शुभारंभ किया
भारत सरकार के केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री अजय टम्टा ने ग्रेटर नोएडा स्थित अत्याधुनिक इंडिया एक्सपो सेन्टर एंड मार्ट में एक रंगारंग समारोह के दौरान भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो 2016 (आईएफजेएएस 2016) के नौवें संस्करण का शुभारंभ किया। भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो 2016 का शुभारंभ करते हुए टम्टा ने कहा कि भारत में हस्तशिल्प का आगमन मुख्य रूप से कुटीर, सूक्ष्म, लघु एवं मझौले क्षेत्र (सेक्टर) से होता है। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प क्षेत्र गांवों, कस्बों एवं शहरों में महिलाओं और आर्थिक दृष्टि से समाज के कमजोर तबकों को पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक आधार पर रोजगार मुहैया कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक भूमिका निभाता है। मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय निर्यातकों ने फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान का निर्यात बढ़ाने के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, उन्हें अपने उत्पादों की गुणवत्ता, कीमत और वितरण के स्तर को बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि वे अन्य प्रतिस्पर्धी देशों से हो रही प्रतिस्पर्धा का सामना करने के साथ-साथ देश से निर्यात को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने गांवों में रहने वाले कारीगरों एवं शिल्पकारों को रोजगार मुहैया कराने और उनके परिवारों को आजीविका प्रदान करने के लिए निर्यातक समुदाय के प्रयासों की सराहना की।