अतिथि शिक्षकों भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून। प्रदेश भर में कार्यरत 6214 अतिथि शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर राजकीय माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन अंतर्गत अपना आमरण अनशन को जारी रखा और इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट ने उनका समर्थन किया और कहा कि इस मामले को लेकर राज्यपाल से शीघ्र ही भेंट की जायेगी और निश्चित तौर पर अतिथि शिक्षकों की जीत होगी। इससे पूर्व अतिथि शिक्षकों ने भाजपा महानगर कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। वहीं अनशन पर बैठी आरती उनियाल के स्वास्थ्य में गिरावट आने पर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां परेड ग्राउंड स्थित ध्रना स्थल में अतिथि शिक्षकों का पुर्ननियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन ध्रना व आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट ने अतिथि शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि मुख्य सचिव से वार्ता के बाद सकारात्मक सहमति बनी हुई है और उनका कहना है कि वह भी इस लडाई में अतिथि शिक्षकों के साथ है। उनका कहना है कि वह उनके आंदोलन के साथ है और केन्द्रीय मंत्राी व मुख्य सचिव से इस दिशा में वार्ता की जायेगी। वक्ताओं ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को पहले कैबिनेट मंजूरी के बाद ही शासनादेश के बाद ही नियुक्ति मिली थी, जबकि अब राष्ट्रपति शासन में बिना कारणों के और बिना शासनादेश के अतिथि शिक्षकों हटाया जाना न्याय संगत नहीं है।