अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बरते पुलिस : डीजीपी
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा उत्तराखंड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा अपनी कार्य प्रणाली में पारदर्शिता बरतने पर बल देते हुये सभी अधिकारियों से व्यवसायिक दक्षता के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के परि॰श्य में यातायात प्रबंधन भी अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के समान ही महत्वपूर्ण हो गया है, इसके लिये सभी जनपद प्रभारियों से अपने-अपने जनपद की यातायात व्यवस्था का आंकलन कर एक कार्ययोजना बनाने तथा उसके अनुरुप यातायात व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिये, अच्छी यातायात व्यवस्था से जनता के मध्य पुलिस की छवि अच्छी होती है। बैठक में डीजीपी ने अपराधियो की गिर∂तारी, एवं अपराधो की रोकथाम, लम्बित अपराधो के शीघ्र अनावरण व अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कारवाई हेतु निर्देशित किया। समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, उनका मनोबल बढ़ाने तथा सम्मेलन आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने तथा समय से उनका निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी जनपद प्रभारियों को माह में एक बार अपने अधीनस्थ सभी शाखाओं के कार्यों की समीक्षा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पर्वतीय जनपदों के प्रभारियों को शीतकाल में वहा स्थित गावों को गोद लेकर ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार कार्य करने तथा सत्यापन अभियान चलाया जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।