अपनी पूरी पेंशन दानवीरता की मिसाल पेश किया अर्जुन दास भारद्वाज, जानिए खबर
देहरादून । देहरादून के समर्पित समाजसेवी अर्जुन दास भारद्वाज निर्वतमान सचिव भारत विकास परिषद शाखा ग्रेटर देहरादून तथा निर्वतमान अध्यक्ष-दून सिख वैलफेयर सोसायटी देहरादून द्वारा भारत विकास परिषद के माध्यम से अपनी पूरी मासिक पेंशन राशि रूपये 51,000 (इक्यावन हजार रुपए) स्वेच्छा से दान दी गई। ज्ञातव्य है कि अर्जुन दास भारद्वाज-दून सिख वैलफेयर सोसायटी देहरादून सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं में अपराध निरोधक समिति,होप सामाजिक संस्था, संस्कार भारती भारती सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय पदाधिकारी हैं। सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री भारद्वाज द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा का पाठ्यक्रम पूर्ण कर प्रतिदिन असंख्य रोगियों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं। श्री भारद्वाज द्वारा चंद्रगुप्त विक्रम-प्रांत अध्यक्ष, भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत के आह्वान पर अपनी मासिक पेंशन राशि कोरोना वायरस कोविद जैसी महामारी से निपटने के लिए दान दी गई। जिसे भारत विकास परिषद द्वारा प्रधानमंत्री केयर कोष में जमा करवाई जायेगी। इस पुण्य कार्य हेतु डॉ० सतीश अग्रवाल-प्रांत महासचिव-भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत द्वारा श्री भारद्वाज की सराहना करते हुए कहा कि अर्जुन दास भारद्वाज द्वारा पूर्व में भी भारत विकास परिषद द्वारा संचालित कैंसर उन्मूलन अभियान हेतु एक लाख रुपए का योगदान प्रदान किया गया। इस प्रकार भारत सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी अर्जुन दास भारद्वाज द्वारा अपनी सारी मासिक पेंशन दान करने की सर्वत्र सराहना की जा रही है। भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत,भारत विकास परिषद ग्रेटर शाखा,होप सामाजिकसंस्था, उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति,दूध सिख वैलफेयर सोसायटी, देहरादून सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्री ए डी भारद्वाज के प्रेरक पुण्य कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपरोक्त जानकारी समाजसेवी योगेश अग्रवाल राजपुर द्वारा प्रदान की गई।