अपने मताधिकार का प्रयोग करने अवश्य आएंः डीएम
हरिद्वार । जनपद में मतदाता जागरूकता बढ़ाने एवं जनपद का मत प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने 577 पर्दानशीन मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये महिला पर्दानशीन मतदान अधिकारी ऐसे मतदान केन्द्रध्बूथ में तैनात किये जाएंगे, जहां पर्दानशीन महिला वोटरों की संख्या अधिक है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष अपील की है कि अपने पर्दानशीन महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवश्य आएं। इन्हे किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए महिला पर्दानशीन मतदान अधिकारियों को लगाया गया है। यह जानकारी बीएचईएल हाॅल प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गयी। यह भी बताया गया कि कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा। 347 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति ऐसे मतदान केन्द्रों पर होगी जहां तीन या अधिक बूथ होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्रभारी गोविन्द जाॅयसवाल, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, तरूण गर्ग आदि उपस्थित थे।