अपने रोल में अनकंफर्टेबल महसूस करती थीं कंगना रनौत, जानिए खबर
इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी दमदार ऐक्टिंग की झलक देख उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं। मूवी के ट्रेलर में कंगना के किरदार को काफी पसंद किया गया। हालांकि, इस रोल को निभाना कंगना के लिए आसान नहीं था, इस बारे में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को निभाने में आई चुनौतियों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि ऐसा किरदार जिसमें कमियां हो उसे निभाना आसान है, लेकिन वह किरदार जो ऐसी रानी पर आधारित हो जो परफेक्ट थी उसे निभाना काफी चैलेंजिंग रहा। कंगना ने कहा कि, इन वजहों के कारण शुरुआती दौर में वह अपने रोल को लेकर अंनकंफर्टेबल महसूस करती थीं। उन्होंने कहा कि किरदार को निभाने के लिए काफी धैर्य, विश्वास और समर्पण की जरूरत पड़ी। कंगना रनौत ने यह भी बताया कि उन्होंने जब फिल्म साइन की तो उन्हें एहसास हुआ कि अब तक रानी लक्ष्मीबाई पर किसी ने भी फिल्म नहीं की है। ऐसे में इस किरदार को निभाने का मौका पाकर वह खुद को लकी मानती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में कहानी को इतिहास के फैक्ट्स से जोड़कर रखा गया है। जानकारी हो की , इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।