अपने सपने संस्था बेकार हुए प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से पर्यावरण का बचाव रूपी समर कैंप का किया समापन
देहरादून | असहाय एवम जरूरतमंद बच्चो के शिक्षा पर कार्यरत अपने सपने संस्था द्वारा आज दिनाँक 03/06/2017 को सुभाषनगर स्थित प्रांगण में संस्था के बच्चों के लिए आयोजित सात दिवसीय समर कैंप रूपी आयोजन का समापन्न संस्था के असहाय गरीब परिवार के बच्चों द्वारा बनाये वेस्ट प्लास्टिक मैटेरियल से आकर्षण वस्तुओ की प्रदर्शनी लगा कर किया गया ! ” वेस्टेज बनाम एनवायरनमेंट ” के नाम से आयोजित इस समर कैंप में असहाय एवम जरूरतमंद बच्चो को बेकार हुए प्लास्टिक बोतलों से गमले , गोलक , फूलो युक्त टोकरी आदि बनाना सिखाया गया ! वही आने वाले दिनों में बेकार हुए पॉलीथिन एवम अन्य वस्तुए से बच्चो को पर्यावरण बचाव सम्बन्धित नए नए आकर्षित सजावट युक्त वस्तुए बनाना भी सिखाया गया ! संस्था के बच्चे महिमा, गार्गी, सिमरन, चाँदनी, मनीषा,अजय, मनीष,बबिता, नीलम आदि ने अपने कला का प्रदर्शन आकर्षक वस्तुए बना कर किये ! इस अवसर पर संस्था कोऑर्डिनेट मैनेजर हिमांशु शर्मा ने कहा की यदि समाज के लोग बेकार हुए प्लास्टिक एवम पॉलीथिन के साथ साथ अन्य वस्तुओं को न फेंक कर नए नए आकर्षक वस्तुए बनाये जाए तो स्वच्छता अभियान के साथ साथ पर्यावरण बचाव के लिए एक अच्छा कदम साबित होगा !
वही अपने सपने संस्था उप सचिव विकास चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चो के उज्ववल भविष्य के प्रति कामना व्यक्त किये ! आयोजित प्रदर्शनी में संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रियंका बहल, उप सचिव विकास चौहान, प्रोजेक्ट प्रबन्धक अभिजीत सावन, कोऑर्डिनेट मैनेजर हिमांशु शर्मा, स्पोर्ट्स हेड दिनेश सिंह, आर्ट हेड शिवा, दिव्या मित्तल, स्वाति मित्तल, हिमांशु छाबड़ा, विलाल, रवि वर्मा, वीएस रावत, दिव्या, शिवानी, श्वेता, उमंग कुमार, सूरज आदि लोग उपस्थित थे !